Ramayan Movie: क्या नितेश तिवारी की 'रामायण' से बाहर हुईं सई पल्लवी? अब 'माता सीता' के किरदार में दिखेंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस!
Advertisement
trendingNow12098006

Ramayan Movie: क्या नितेश तिवारी की 'रामायण' से बाहर हुईं सई पल्लवी? अब 'माता सीता' के किरदार में दिखेंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस!

Nitesh Tiwari Ramayan: लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी की 'रामायण' का सई पल्लवी हिस्सा नहीं बन रही हैं. कहा जा रहा कि अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस नितेश तिवारी की 'रामायण' में माता सीता का किरदार निभाएंगी.

सई पल्लवी

Sai Pallavi Ramayan Movie: 'आदिपुरुष' कंट्रोवर्सी के बाद पिछले साल फिल्ममेकर नितेश तिवारी ने 'रामायण' पर फिल्म अनाउंस की थी. तभी से नितेश तिवारी की 'रामायण' कास्टिंग को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) नजर आएंगे. तो वहीं अब तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने माता सीता के किरदार के लिए साउथ एक्ट्रेस सई पल्लवी (Sai Pallavu) को फाइनल किया है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि रामायण से सई पल्लवी बाहर हो गई हैं और उनकी जगह एक नई एक्ट्रेस लेने जा रही है.

सई पल्लवी को किसने किया रिप्लेस?

फर्स्टपोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की 'रामायण' में सई पल्लवी को जाह्नवी कपूर ने (Janhvi Kapoor) रिप्लेस किया है. 'रामायण' को लेकर सामने आई इस खबर ने सई पल्लवी के फैंस को शॉक कर दिया है और वहीं जाह्नवी की फैन-फॉलोइंग में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो 'रामायण' के मेकर्स ने जाह्नवी कपूर का छिपा टैलेंट पहचान लिया है, जिसे वह इस के जरिए दुनियाभर के सामने लाना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि जाह्नवी कपूर, माता सीता के किरदार के लिए मेकर्स को परफेक्ट लगी हैं और इसी वजह से उन्होंने जाह्नवी को चुना. हालांकि मेकर्स की तरफ से सई पल्लवी की एग्जिट और जाह्नवी कपूर एंट्री पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है. 

'रामायण' की स्टार कास्ट

नितेश तिवारी की 'रामायण' की स्टार कास्ट को लेकर एक लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने भगवान राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor MOvie), विभीषण के लिए विजय सेतुपति, हनुमान के लिए सनी देओल (Sunny Deol) का नाम फाइनल किया है. बता दें, सई पल्लवी से पहले माता सीता के किरदार के लिए आलिया भट्ट का नाम सामने आ रहा था. 

Trending news