जानिए किस बात का है रानी मुखर्जी को बेसब्री से इंतजार, इंटरव्यू में कहा...
Advertisement
trendingNow1477169

जानिए किस बात का है रानी मुखर्जी को बेसब्री से इंतजार, इंटरव्यू में कहा...

बॉलीवुड की मर्दानी रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारी में बिजी हैं, हाल ही में हिचकी में भी बटोरी थी तारीफें 

रानी मुखर्जी, फोटो साभार: ट्विटर@MsLailaMalik

नई दिल्ली: अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबको दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों बड़ी बेसब्री से किसी बात का इंजतार कर रही हैं. पिछले दशक में जोरदार एक्टिंग और अपनी आवाज की कशिश से सैकड़ों दिलों पर राज करने वाली रानी मुखर्जी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया. 

रानी जल्द ही 2014 में आई फिल्म 'मर्दानी' के सीक्वल ‘मर्दानी 2’ में नजर आएंगी. मर्दानी का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था. फिल्म बाल तस्करी पर आधारित थी और उसमें रानी अपराध शाखा की वरिष्ठ निरीक्षक शिवानी शिवाजी रॉय बनी थी. 

fallback

फिल्म के सीक्वल के निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक गोपी पुथरन हैं. रानी ने एक बयान में कहा, ‘मर्दानी, मेरे दिल के बेहद करीब है. हर कोई मुझसे मर्दानी-2 के बारे में पूछने लगा था. गोपी ने बेहतरीन पटकथा लिखी है और मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.’ 

fallback

बता दें कि इस फिल्म सीरीज में रानी मुखर्जी ने एक्शन सीन भी किए थे. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली थी. लेकिन इसके लिए रानी मुखर्जी के काम की बहुत तारीफ हुई थी. तो जाहिर सी बात है कि इस अगली कड़ी में भी शायद रानी एक बार फिर से एक्शन क्वीन के अवतार में नजर आएंगी. फिल्म के अगले साल के मध्य में रिलीज होने की उम्मीद है.

fallback

बता दें कि रानी की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'हिचकी' भी लोगों को काफी पसंद आई थी. यह फिल्म भारत से ज्यादा चीन में पसंद की गई थी. मात्र 2 हफ्तों में फिल्म में चीन में 100 करोड़ की कमाई दर्ज की थी. (इनपुट भाषा से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news