Ranveer Singh Career: रणवीर सिंह आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर हैं और ये मुकाम उन्होंने बड़ी ही मेहनत से हासिल किया है. कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप देकर आग बढ़े रणवीर के हिस्से कुछ ऐसे किरदार आए जिन्होंने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. लेकिन अपने स्ट्रगल के दिनों को वो अब तक नहीं भूले हैं.
Trending Photos
Ranveer Singh Struggle Story in Hindi: रणवीर सिंह को इंडस्ट्री में 12 साल हो चुके हैं और इन 12 सालों में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वो हर किसी को नहीं मिलता. बेहतरीन फिल्मों और दमदार किरदारों की बदौलत रणवीर सिंह को ये प्यार ऑडियंस से खूब मिला. नेगेटिव किरदारों के जरिए भी रणवीर ने खूब वाहवाही लूटी. लेकिन इस स्टारडम के पीछे एक लंबा स्ट्रगल भी है जिसके बारे में वो कम ही बात करते हैं लेकिन अब तक वो उस दौर को बिल्कुल भी नहीं भूले हैं. हाल ही में उन्हीं दिनों को याद करते हुए कुछ बीते किस्सों को रणवीर ने शेयर किया.
जब प्रोड्यूसर ने पीछे दौड़ाया था कुत्ता
रणवीर ने अपनी डेब्यू फिल्म से तीन साल पहले तक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के पास खूब धक्के खाए ताकि उन्हें वो एक मौका मिल सके जिसका इंतजार उन्हें था. लेकिन इस स्ट्रगल के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. दरअसल, एक पार्टी के दौरान फेमस प्रोड्यूसर ने खुद के मजे के लिए उनके पीछे कुत्ता तक छोड़ दिया था. जिससे वो काफी घबरा गए थे. हालांकि वो प्रोड्यूसर कौन थे उनके बारे में रणवीर ने रिवील नहीं किया. हालांकि इसके बाद उस प्रोड्यूसर ने रणवीर को मीटिंग के लिए बुलाया था. वहीं कास्टिंग काउच के दंश को भी रणवीर ने झेला जब उनसे एक मीटिंग में उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछे गए जिन्हें सुनकर वो हैरान रह गए थे.
बैंड बाजा बारात से शुरू किया था डेब्यू
साल 2010 में रणवीर सिंह को लंबे स्ट्रगल के बाद वो मौका हाथ लग ही गया जिसका उन्हें इंतजार था. बैंड बाजा बारात में वो अनुष्का शर्मा के साथ दिखे और बिट्टू व श्रुति की जोड़ी हर किसी को खूब पसंद आई. इस एक फिल्म ने रणवीर के करियर को रफ्तार दी और उसके बाद उनकी जिंदगी में कुछ ऐसे रोल आए जो उन्हें सिर्फ आगे ही आगे ले गए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर