Rashmika Mandanna Movie: रश्मिका मंदाना लेटेस्ट इंटरव्यू में एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर को थप्पड़ लगाने वाले सीन के बार में बात की है. एक्ट्रेस का कहना है कि एक्शन और कट बोलने के बीच क्या हुआ उन्हें कुछ याद नहीं रहा था.
Trending Photos
Animal Movie Rashmika Mandanna Movie: संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्टेड एनिमल फिल्म को लेकर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की चारों तरफ तारीफें हो रही हैं. एनिमल की सक्सेस को एन्जॉय कर रहीं रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के एक सीन का जिक्र करते हुए कहा कि वह खुद अपनी परफॉर्मेंस से सरप्राइज हो गई थीं. और जब वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के कैरेक्टर रणविजय को थप्पड़ मार रही थीं तो उन्हें नहीं याद कि डायरेक्टर के एक्शन और कट बोलने के बीच क्या हुआ था.
सीन शूट करते हुए रश्मिका का दिमाग हो गया था ब्लैंक!
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Animal) ने हाल में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने बताया सीन के शूट से पहले उन्हें नहीं समझ आ रहा था कि वह इसमें क्या करेंगी. लेकिन उन्हें याद है कि वांगा ने सीन शूट से पहले उन्हें क्या कहा था. इसके बाद पूरा सीक्वेंस एक टेक में शूट हुआ था. रश्मिका मंदाना ने इंटरव्यू में बताया, 'संदीप ने मुझसे कहा कि ऐसी सिचुएशन में शख्स क्या फील करेगा, बस वो फील करो. मुझे यही याद है और कुछ याद नहीं कि एक्शन और कट बोलने के बीच क्या हुआ. मैं प्रोसेस ही नहीं कर पा रही थी. मेरा दिमाग ब्लैंक हो गया था.'
सीन के बाद कंट्रोल नहीं कर पाईं अपने इमोशन!
रश्मिका (Rashmika Mandanna Films) ने इंटरव्यू में कहा- 'सीन शूट करने के बाद मैं असल में रो रही थी. क्योंकि मैंने उन्हें थप्पड़ मारा था, मैं चिल्ला रही थी...फिर मैं रणबीर के पास गई और उनसे पूछा यह ठीक था ना? तुम ठीक हो ना? फिर संदीप से भी पूछा कि उन्होंने ठीक परफॉर्म किया क्या.' रश्मिका ने कहा, 'वह खुश थीं कि 8-9 मिनट लंबा शॉट उन्होंने एक टेक में दे दिया और एनिमल फिल्म में काम करने पर बतौर एक्टर उन्हें ऊंचाई मिली है...'