ओम पुरी ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कमाया नाम, इन दमदार डायलॉग्स के लिए हमेशा रहेंगे याद
topStories1hindi486360

ओम पुरी ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कमाया नाम, इन दमदार डायलॉग्स के लिए हमेशा रहेंगे याद

दो साल पहले 66 साल की उम्र में ओम पुरी इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे. 

ओम पुरी ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कमाया नाम, इन दमदार डायलॉग्स के लिए हमेशा रहेंगे याद

नई दिल्ली : बॉलीवुड के सीनियर और शानदार एक्टर्स में से एक रहे ओम पुरी हिंदी फिल्मी दुनिया के अलावा हॉलीवुड में भी काफी मशहूर रहे. आज 6 जनवरी के दिन उनकी दूसरी पुण्यतिथि है. दो साल पहले 66 साल की उम्र में ओम पुरी इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे. ओम पुरी का जितना योगदान पैरलल सिनेमा में रहा उससे कहीं ज्यादा वो मेनस्ट्रीम फिल्मों के साथ रहे. ओम पुरी ने लगभग 300 अलग-अगल भाषाओं की फिल्में की जिसमें हिंदी से साथ कन्नड़, मराठी, मलयालम, हॉलीवुड और ब्रिटिश फिल्में थीं.


लाइव टीवी

Trending news