ऋषि कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी, 9 महीने बाद इस फिल्म से करेंगे कमबैक
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट और पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. मई महीने में ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने कहा था कि 66 वर्षीय अभिनेता कुछ महीनों में भारत वापस लौट आएंगे.
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ऋषि कपूर पिछले कई महीनों से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे थे. अब एक्टर के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है कि वो पूरे 9 महीने के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रह हैं. ऋषि कपूर की फिल्म 'झूठा कहीं का' 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को समीप कांग ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ जिमी शेरगिल, लिलिट दुबे, ओमकार कपूर और मनोज जोशी भी नजर आएंगे.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट और पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. मई महीने में ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने कहा था कि 66 वर्षीय अभिनेता कुछ महीनों में भारत वापस लौट आएंगे.
जल्द देश लौटेंगे ऋषि कपूर, पत्नी नीतू कपूर के साथ इस महीने होगी वापसी!
Rishi Kapoor returns to cinema halls on 19 July 2019... First look poster of #JhoothaKahinKa... Costars Omkar Kapoor, Sunny Singh, Jimmy Sheirgill, Lillete Dubey and Manoj Joshi... Directed by Smeep Kang... 19 July 2019 release. pic.twitter.com/zs4CTwZY6A
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2019
बता दें कि कैंसर को मात दे चुके सीनियर एक्टर ऋषि कपूर फिलहाल इलाज की आगे की प्रक्रिया के लिए पत्नी नीतू कपूर के साथ अभी भी न्यूयॉर्क में हैं. पिछले दिनों बेटी रिद्धिमा साहनी और बेटा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ पिता और मां से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे. रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली गेट टू गेदर की फोटोज शेयर की. वहीं इन दिनों बच्चन फैमिली भी न्यूयॉर्क में है और अभिषेक बच्चन भी बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ ऋषि कपूर का हालचाल लेने पहुंचे.
More Stories