Rishi Kapoor का भर आया था गला, जब पहली बार अपने इस दोस्त को बताया था- 'मुझे कैंसर हो गया'
Advertisement
trendingNow1678186

Rishi Kapoor का भर आया था गला, जब पहली बार अपने इस दोस्त को बताया था- 'मुझे कैंसर हो गया'

ऋषि कपूर आज हमारे बीच नहीं है. 30 अप्रैल को कैंसर से जंग लड़ते हुए उनका निधन हो गया. ऋषि कपूर के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. लंबे समय से ऋषि कपूर विदेश में कैंसर का इलाज करा रहे थे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आज हमारे बीच नहीं है. 30 अप्रैल को कैंसर से जंग लड़ते हुए उनका निधन हो गया था. ऋषि कपूर के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. लंबे समय से ऋषि कपूर विदेश में कैंसर का इलाज करा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि कपूर जब साल 2018 में कैंसर का इलाज कराने के लिए विदेश जा रहे थे तो उन्होंने अपने दोस्त राज बंसल को फोन कर अपनी इस बीमारी के बारे में बताया था. ऋषि कपूर के दोस्त राज बंसल ने दोनों के बीच फोन पर हुई इस बातचीत का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया. 

राज बंसल फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं और ऋषि कपूर के बहुत अच्छे दोस्त भी. हाल ही में मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में राज ने बताया, 'साल 2018 में उन्हें ऋषि कपूर को कैंसर होने की बात पता चली. परिवार के अलावा इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं थी कि ऋषि कपूर को कैंसर हो गया है. शाम को ऋषि को इलाज के लिए विदेश निकलना था और उससे पहले उन्होंने मुझे फोन किया कि तुमसे बहुत जरूरी बात करनी है और ये कहते हुए उनका गला भर आया था. ऋषि कपूर मुझे ठाकुर बुलाया करते थे. मुझे समझ आ गया था कि कुछ गड़बड़ है. और उन्होंने मुझे कहा कि मैं पांच मिनट में कॉल करता हूं.' 

राज बंसल ने आगे बताया, 'मैंने ठीक पांच मिनट बाद उन्हें फोन किया और पूछा चिंटू सब ठीक है. इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, ठाकुर बुरी खबर है मुझे कैसर हो गया है और मैं इलाज के लिए न्यूयॉर्क जा रहा हूं.' ऋषि कपूर जब इलाज करा कर मुंबई लौटे थे तब भी राज बंसल उनसे मिलने के लिए मुंबई आए थे. राज बंसल को जब ऋषि कपूर के निधन की खबर मिली तो वो अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे. राज बंसल ने ट्वीट कर लिखा था, 'लिखने के साथ मेरे आंसू नहीं रूक पा रहे हैं. मैंने अपना दोस्त खो दिया जो कि मेरे बड़े भाई की तरह था.'  

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news