हाल ही में रोहित शेट्टी ने आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' का पहला पोस्टर रिलीज किया था, वहीं अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड कमर्शियल मूवीज के बादशाह माने जाने वाले रोहित शेट्टी ने दो दिन पहले ही अपनी अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक सबके सामने पेश किया. खिलाड़ी अक्षय कुमार के इस कॉप लुक को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया. लेकिन अब रोहित शेट्टी ने अपने फैंस के लिए एक बेहतरीन सरप्राइज देने की प्लानिंग कर ली है.
जी हां! भले ही फिल्म 2020 में आने वाली है लेकिन सिनेमाहॉल में जाने के लिए अभी से आप अपना दिल थाम लीजिए. हाल ही में फिल्म 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक रिलीज किया है, इस पोस्टर में अक्षय कुमार एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं.
रोहित शेट्टी के द्वारा रिलीज किए गए इन दो पोस्टर्स ने अक्षय कुमार के फैंस के लिए बेकरारी बढ़ा दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में 'सूर्यवंशी' अक्षय कुमार के साथ 'सिंबा' रणवीर सिंह और हम सबके चहेते 'सिंघम' अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं.
हमारे सहयोगी डीएनए की खबर के अनुसार रोहित शेट्टी ने अपने इस धमाल की पूरी तैयारी कर ली है. बता दें फिल्म 'सिम्बा' के अंत में रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के किरदार 'सूर्यवंशी' को दर्शकों के सामने पेश किया था, जो 'सिंघम' से फोन पर बात करता नजर आता है. ऐसे में 'सूर्यवंशी' का साथ देने के लिए ये दो कॉप फिल्म में अपनी झलक दिखाएंगे.
इस हिसाब से यह भी संभव है कि आने वाले समय में किसी फिल्म में सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी तीनों जाबांज सुपरकॉप मिलकर दुश्मनों के छक्के छुडाने वाले हैं. खैर यह तो वक्त बताएगा लेकिन यह तय है कि इस आगामी फिल्म में भी आपको किसी सीन में यह तीन महारथी एक साथ नजर आ सकते हैं.