रोहित शेट्टी देने वाले हैं 'सूर्यवंशी' में बड़ा सरप्राइज, खिलाड़ी के साथ 'सिंबा' और 'सिंघम' मुफ्त
Advertisement
trendingNow1504420

रोहित शेट्टी देने वाले हैं 'सूर्यवंशी' में बड़ा सरप्राइज, खिलाड़ी के साथ 'सिंबा' और 'सिंघम' मुफ्त

हाल ही में रोहित शेट्टी ने आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' का पहला पोस्टर रिलीज किया था, वहीं अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं...

रोहित शेट्टी देने वाले हैं 'सूर्यवंशी' में बड़ा सरप्राइज, खिलाड़ी के साथ 'सिंबा' और 'सिंघम' मुफ्त

नई दिल्ली: बॉलीवुड कमर्शियल मूवीज के बादशाह माने जाने वाले रोहित शेट्टी ने दो दिन पहले ही अपनी अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक सबके सामने पेश किया. खिलाड़ी अक्षय कुमार के इस कॉप लुक को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया. लेकिन अब रोहित शेट्टी ने अपने फैंस के लिए एक बेहतरीन सरप्राइज देने की प्लानिंग कर ली है.

जी हां! भले ही फिल्म 2020 में आने वाली है लेकिन सिनेमाहॉल में जाने के लिए अभी से आप अपना दिल थाम लीजिए. हाल ही में फिल्म 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक रिलीज किया है, इस पोस्टर में अक्षय कुमार एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं.

fallback

रोहित शेट्टी के द्वारा रिलीज किए गए इन दो पोस्टर्स ने अक्षय कुमार के फैंस के लिए बेकरारी बढ़ा दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में 'सूर्यवंशी' अक्षय कुमार के साथ 'सिंबा' रणवीर सिंह और हम सबके चहेते 'सिंघम' अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं. 

fallback

हमारे सहयोगी डीएनए की खबर के अनुसार रोहित शेट्टी ने अपने इस धमाल की पूरी तैयारी कर ली है. बता दें फिल्म 'सिम्बा' के अंत में रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के किरदार 'सूर्यवंशी' को दर्शकों के सामने पेश किया था, जो 'सिंघम' से फोन पर बात करता नजर आता है. ऐसे में 'सूर्यवंशी' का साथ देने के लिए ये दो कॉप फिल्म में अपनी झलक दिखाएंगे. 

fallback

इस हिसाब से यह भी संभव है कि आने वाले समय में किसी फिल्म में सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी तीनों जाबांज सुपरकॉप मिलकर दुश्मनों के छक्के छुडाने वाले हैं. खैर यह तो वक्त बताएगा लेकिन यह तय है कि इस आगामी फिल्म में भी आपको किसी सीन में यह तीन महारथी एक साथ नजर आ सकते हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news