Rohit Shetty Web Series: अगर आप एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं तो आपके लिए मनोरंजन का डबल डोज लेकर आ रहे हैं रोहित शेट्टी (Rohit Shetty). जल्द ही डायरेक्टर एक नए पुलिसवाले के साथ बनाने वाले हैं एक वेब सीरीज.
Trending Photos
Rohit Shetty Web Series: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की एक्शन फिल्मों के अगर आप शौकीन हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही एक्शन का डबल डोज देने के लिए रोहित ला रहे हैं अपनी वेब सीरीज, जिसमें होगा भरपूर मनोरंजन और एक नए पुलिसवाले की एंट्री. जी हां, सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी के बाद अब एक नए पुलिसवाले को लेकर आ रहे हैं रोहित शेट्टी.
'शेरशाह' में फौजी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने के बाद अब ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. वो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ काम करेंगे और इस प्रोजेक्ट से उन्होंने अपनी पहली झलक (Sidharth Malhotra Cop Avatar) भी दिखा दी है और वो स्क्रीन पर पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही ये रोहित शेट्टी को लेकर भी एक बड़ा ऐलान है कि वो इस प्रोजेक्ट के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं.
जी हां, बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर, जिनकी फिल्मों में ढेर सारा एक्शन होता है, अब वो ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं. इसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को डायरेक्ट करते दिखाई देंगे. इसके साथ ही पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें लाइन से पुलिस की कार खड़ी हैं और उन्हें देखते हुए सिद्धार्थ नजर आ रहे हैं, वो भी पुलिस की वर्दी में. हालांकि, उनका चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है. इस फिल्म को लेकर बाकी की डिटेल्स जल्द ही रिवील होंगी.
जैसे ही सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, बधाइयों का तांता लग गया. करण जौहर से लेकर कई अन्य सेलेब्स ने उन्हें विश किया. इस खबर के सामने आने के बाद सिद्धार्थ के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वीडियो देखने के बाद आप भी नोटिस करेंगे कि सिद्धार्थ पुलिसवाले की वर्दी में खूब जम रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Babita Kapoor Birthday:कपूर खानदान की बहू बनने के लिए करीना की मां ने दी थी कुर्बानी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें