Golden Globe Awards 2023: दो महीने की कोरियोग्राफी, 20 दिन की शूटिंग, Jr. NTR ने बताया इसे 'टॉर्चर'! ये है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर गाने 'Naatu-Naatu' की कहानी
Advertisement
trendingNow11524175

Golden Globe Awards 2023: दो महीने की कोरियोग्राफी, 20 दिन की शूटिंग, Jr. NTR ने बताया इसे 'टॉर्चर'! ये है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर गाने 'Naatu-Naatu' की कहानी

RRR फिल्म का नाम आज सभी की जुबान पर है क्योंकि इस फिल्म के गाने ने आज इतिहास रच दिया है. बता दें कि एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. यहां जानें इस गाने के पीछे की कहानी...

Golden Globe Awards 2023: दो महीने की कोरियोग्राफी, 20 दिन की शूटिंग, Jr. NTR ने बताया इसे 'टॉर्चर'! ये है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर गाने 'Naatu-Naatu' की कहानी

Naatu Naatu Golden Globe Award: एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) ने आज सुबह इतिहास रच दिया है. अगर आप इस खबर से वाकिफ नहीं हैं तो आपको बता दें कि आरआरआर अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड्स, गोल्डन गोबे अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) में दो कैटेगरीज में नॉमिनेटेड थी और आज सुबह हुए अवॉर्ड फंक्शन में अनाउंस किया गया कि 'बेस्ट सॉन्ग' कैटेगरी में फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) जीत गया है. यह पहली बार है कि कोई एशियन फिल्म इस कैटेगरी के अवॉर्ड को जीत पाई है. सारा देश या यू कहें कि सारी दुनिया इस गाने की धुन पर नाच रही है. आइए इस गाने के पीछे की कहानी के बारे में जानते हैं... 

Naatu Naatu के पीछे की कहानी

आज जाब RRR के गाने को इतना बड़ा अवॉर्ड मिला है, Naatu Naatu के कोरियोग्राफर से इस गाने की कहानी के बारे में जानते हैं. Aaj Tak से हुई एक खास बातचीत में गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित (Prem Rakshit) ने बताया कि उन्हें इस गाने को कोरियोग्राफ करने में दो महीने लग गए थे. शूटिंग के दौरान 43 रीटेक्स हुए और शूटिंग खत्म होने में 20 दिन लग गए. शूटिंग के एंड तक गाने में बदलाव किये गए हैं लेकिन उसका परिणाम ऐसा रहा कि आज गाने को बड़े-बड़े अवॉर्ड्स पा रहा है.  

Jr. NTR ने बताया था इसे SS Rajamouli का 'टॉर्चर'!

अवॉर्ड के अनाउंसमेंट के बाद इस फिल्म के एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जो इस फिल्म के प्रमोशन्स के समय का था. इस इंटरव्यू में एनटीआर ने एसएस राजमौली के लिए कहा है कि उन्होंने आम चरण और एनटीआर को गाने की शूटिंग में ;टॉर्चर' किया है. वो बता रहे थे कि दोनों रात को 11:30 बजे सोते थे और फिर सुबह 5:30 बजे उठकर शूटिंग के लिए पहुंच जाते थे. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news