तानाजी पर लगाए आरोप को लेकर लोग सवाल कर रहे हैं कि आप ये बात इतनी देर से क्यों बता रहे हैं? आपने पहले ये खुलासा क्यों नहीं किया. लोग इस बयान को लेकर सैफ की टाइमिंग पर भी सवाल उठा रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इसमें अजय और सैफ के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच सैफ ने 'तानाजी' पर इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और खतरनाक बताया. साथ ही देश को लेकर भी ऐसी बात कह दी है कि वह ट्रोल हो गए हैं.
“There was no concept of India till British came”
When your student gives a duffer answer but teacher gives full marks. No wonder this stupid Film Critic refused to review #TheTashkentFiles and now is unhappy with the success of @ajaydevgn’s #Tanhaji pic.twitter.com/QmoYh2lQfK
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 19, 2020
पत्रकार अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि मेरा मानना है कि इंडिया की अवधारणा अंग्रेजों ने दी. शायद इससे पहले नहीं थी. यही सच्चाई है. इसे लेकर सैफ ट्रोल भी हो गए. सोशल मीडिया पर लोग सैफ को जवाब दे रहे हैं. लोग सैफ के इतिहास के ज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं.
एक यूजर यामिनी चतुर्वेदी ने लिखा- जब ब्रिटिश के आने तक इंडिया का कॉन्सेप्ट ही नहीं था तो उन्होंने 'ईस्ट इंडिया कंपनी' का नाम किसके नाम पर रखा था. कोई पूछे सैफ से.एक ने लिखा कि मुझे संदेह है कि उन्होंने कौन-से इतिहास की किताबें पढ़ी हैं. एक ने लिखा बॉलीवुड में सैफ समेत ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जिन्हें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कैमरे के सामने ज्ञान देने में वह सबसे आगे हैं.
इसी इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि 'तानाजी' में जो दिखाया गया है, वह इतिहास का हिस्सा नहीं है. ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ गलत है. मेरा रोल काफी दिलचस्प था. कुछ वजहों से मैं स्टैंड नहीं ले पाया. हो सकता है कि अगली बार मैं ऐसा न करूं. इतिहास क्या है, मुझे बखूबी पता है. फिल्म की व्यावसायिक सफलता के लिए इतिहास की गलत व्याख्या की गई. उन्होंने एक बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि कबीर खान ने कहा था कि वह खराब अभिनय और ढीली स्क्रिप्ट बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन राजनीतिक नैरेटिव में व्यावसायिक सफलता के लिए इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की छूट बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Jab british ke aane tak india ka concept hi nhi tha to unhone "east india company" ka naam kiske naam par rakha tha, koi pooche saif aur anupama se
— Yamini Chaturvedi (@yaminichatur) January 19, 2020
तानाजी पर लगाए आरोप को लेकर लोग सवाल कर रहे हैं कि आप ये बात इतनी देर से क्यों बता रहे हैं? आपने पहले ये खुलासा क्यों नहीं किया. लोग इस बयान को लेकर सैफ की टाइमिंग पर भी सवाल उठा रहे हैं.साथ ही यह भी कह रहे हैं कि 'तानाजी' में सैफ का उतना नाम नहीं हुआ, जितना की अजय देवगन का. वह इसी की भड़ास निकाल रहे हैं.
boycott #SaifAliKhan , he draws his success from us and then he ridicules our history
— rohit (@rohit93987108) January 19, 2020
सैफ अली खान ने इसी इंटरव्यू के दौरान कहा कि देश जिस दिशा की तरफ बढ़ रहा है, उससे लगता है कि ये सेक्युलर न रहे. हम लोग इसके लिए नहीं लड़ रहे, स्टूडेंट्स लड़ रहे हैं. इस तरह सैफ बिना नाम लिए जेएनयू छात्रों का समर्थन करते दिखे. दरअसल, दीपिका थोड़े दिन पहले जेएनयू गई थीं, जिसके बाद वह विवादों में आ गई थीं.