Highest Paid Actor: सलमान नहीं यह है इंडिया का सबसे महंगा सितारा, बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म में किया कैमियो
Advertisement
trendingNow11713800

Highest Paid Actor: सलमान नहीं यह है इंडिया का सबसे महंगा सितारा, बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म में किया कैमियो

Salman Khan: बीते कुछ बरसों में साउथ की फिल्में और सितारे बॉलीवुड पर भारी पड़ रहे हैं. अभी तक कहा जाता था कि मजबूत फैन फॉलोइंग के कारण सलमान खान देश के सबसे महंगे सितारे हैं, मगर अब खबर है कि यह रिकॉर्ड टूट गया है. तमिल फिल्मों के स्टार को उसकी अगली फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये की फीस मिल रही है. जानिए कौन है वह...

 

Highest Paid Actor: सलमान नहीं यह है इंडिया का सबसे महंगा सितारा, बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म में किया कैमियो

Thalapathy Vijay: सलमान खान के बारे में खबर है कि उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान भले ही सिनेमाघरों में फ्लॉप हो गई परंतु कुल मिलकर उसने निर्माता को 40 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा कर दिया है. सलमान निश्चित ही बॉलीवुड के सबसे बड़े और महंगे सितारों में हैं, लेकिन ताजा खबरों की मानें तो वह देश में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सितारे नहीं हैं. यह करिश्मा तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) के स्टार दलपति विजय (Ilayathalapathy Vijay) के नाम पर दर्ज हो गया है. मीडिया में आ रह ताजा खबरों की मानें तो विजय निर्विवाद रूप से देश के सबसे अधिक फीस पाने वाले अभिनेता बन गए हैं.

120 करोड़ के बाद 200
तमिल इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार विजय ने अपनी हालिया फिल्म वरिसु के लिए 120 करोड़ रुपये की फीस ली है और चर्चा है कि लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित आगामी एक्शन थ्रिलर (Action Thriller), लियो के लिए विजय ने 200 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि चार्ज करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. विजय की यह 67वीं फिल्म है. हालांकि फीस की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबरें यही हैं कि विजय अब प्रभास, शाहरुख खान और सलमान खान को पछाड़कर सबसे अधिक फीस पाने वाले भारतीय एक्टर (Indian Actor) बन गए हैं. सूत्र के अनुसार, निर्माता विजय की असाधारण मास अपील, लगातार शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन और उनकी फिल्मों के डिजिटल तथा सैटेलाइट अधिकारों से मिलने वाली बड़ी रकम को देखते हुए निर्माता उन्हें इतनी मोटी रकम देने को तैयार हुए हैं.

छोटा-सा डांस
निर्माताओं को विश्वास है कि विजय की अगली फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी. फिल्म में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) तमिल फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. इससे पहले वह पिछले साल कन्नड़ फिल्म केजीएफ 2 में विलेन बने थे और उन्हें काफी सराहना मिली थी. लियो (Film Leo) इस साल 19 अक्टूबर को रिलीज करने की तैयारी में है. यूं तो साउथ के तमाम सितारे बॉलीवुड में किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन विजय ने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया है. वह अभी तक मात्र एक हिंदी फिल्म में कैमियो रोल में कुछ पल के लिए दिखे हैं. विजय बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राउडी राठौड़ के गाने चिंताता के अंत में निर्देशक प्रभुदेवा के साथ डांस करते दिखे थे. अक्षय ने विजय स्टारर तमिल फिल्म थुप्पकी के हिंदी रीमेक हॉलीडे में काम किया था.

 

Trending news