Salman Khan: किरण राव और आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' 1 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स की बी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. हाल ही में सलमान खान ने भी फिल्म का रिव्यू किया था, लेकिन उन्होंने एक ऐसी गड़बड़ कर दी थी, जिसके चलते वो ट्रोल हो गए और उनको अपना रिव्यू डिलीट करना पड़ा.
Trending Photos
Salman Khan Laapataa Ladies Review: शुक्रवार, 1 मार्च को सिनेमाघरों में किरण राव और आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसके साथ ही फिल्म को लेकर कई सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. उन्हीं में से एक सलमान खान भी हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट (ट्विटर) पर फिल्म का एक रिव्यू शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म की तारीफ तो की ही. लेकिन उसके साथ एक गड़बड़ भी कर दी थी.
जिसके बाद वो इतनी बुरी तरह ट्रोल हुए कि उनको अपना रिव्यू डिलीट करना पड़ा, जिसके बाद एक्टर एक बार फिर नया रिव्यू देते हुए अपनी उस गड़बड़ में सुधार किया, लेकिन उनके पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं. दरअसल, उन्होंने पहले किरण राव की इस नई रिलीज फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई. सलमान ने कहा कि उन्होंने इसे अपने पिता सलीम खान के साथ देखा और उन्हें भी यह फिल्म पसंद आयी.
Just saw Kiran Rao’s Laapataa Ladies. Wah wah Kiran. I really enjoyed it n so did my father. superb job. Kab kaam karogi mere saath ?
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 14, 2024
सलमान ने रिव्यू में किया था बड़ी गड़बड़
हालांकि, उनके रिव्यू में एक बड़ी गलती दिखाई दी. सलमान ने 'लापता लेडीज' को किरण के निर्देशन की पहली फिल्म बता दिया, जबकि फिल्म निर्माता ने साल 2010 में 'धोबी घाट' से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सलमान ने अपने उस ट्वीट को डिलीट करते हुए नया ट्वीट किया, जिसमें वो लिखते हैं, 'अभी किरण राव की 'लापता लेडीज' देखी. वाह वाह किरण. मैंने असल में इसका आनंद अपने पिता के साथ लिया. शानदार काम. मेरे साथ कब काम करोगी'? हालांकि, उनके इस ट्वीट को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट हो रहे वायरल
हालांकि, यहां भी यूजर्स उनको पुराना ट्वीट डिलीट करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं और उनके पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं. वहीं, अगर 'लापता लेडीज' के बारे में बात करें तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. ये फिल्म एक काल्पनिक निर्मल प्रदेश की गांव की कहानी पर आधारित है. कहानी की शुरुआत एक ट्रेन डिब्बे से होती है, जिसमें कई नए शादीशुदा जोड़े अपने अलग-अलग गांवों की ओर जा रहे हैं. फिल्म में नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, सविता मालवीय, रवि किशन और खुशबू चौबिदकर जैसे कई और सितारे नजर आ रहे हैं.