Salman Khan: हाल ही में सलमान खान ने अपने नन्हें फैन को दिया वादा निभाते हुए उससे मुलाकात की. 9 साल का जगनबीर एक कैंसर सर्वाइवर है, जिसने 9 घंटे की सर्जरी के बाद कैंसर जैसी बीमारी को मात दी थी. भाईजान उससे मिलने पहुंचे जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Trending Photos
Salman Khan Meet Cancer Survivor Child Jaganbeer: बॉलीवुड के 'दबंग' कहे जाने वाले सलमान खान को प्यार से 'भाईजान' बुलाया जाता है. इतना ही नहीं, सलमान को हमेशा उनकी दरियादिली के लिए जाना जाता है. वो हमेशा ही सबकी मदद के लिए खड़े रहते हैं फिर चाहे वो बॉलीवुड से जुड़े लोग हो या उनके फैंस हो. हाल ही में सलमान से जुड़ी एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है, जिसने उनके फैंस का दिल खुश कर दिया है.
दरअसल, हाल ही में सलमान ने अपने एक नन्हे फैन से किया वादा निभाया और उससे मुलाकात की. जी हां, सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ उनका 9 साल का नन्हा फैन जगनबीर नजर आ रहा है, जो एक कैंसर सर्वाइवर है, जिसने 9 घंटे की सर्जरी के बाद कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दी थी. जब जगनबीर अस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहा था तब सलमान उससे मिलने पहुंचे थे.
अपने नन्हें फैन से मिले सलमान
साथ ही उसके ठीक होने के बाद उससे दोबारा मिलने का वादा किया था, जिसको आज सलमान ने निभाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगनबीर ने साल 2018 में 4 साल की उम्र में कीमोथेरेपी के नौ सेसंस से गुजरने के बाद कैंसर को हराया था. अब जगबीर की उम्र 9 साल है, जिससे हाल ही में सलमान खान ने मुलाकात की. इससे पहले साल 2018 में सलमान खान जब जगबीर से मिलने पहुंचे थे तब वो मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर में भर्ती था और अपना इलाज करवा रहा था.
वायरल हो रही तस्वीरें
उनकी कई सारी फोटो सोशल मीडिया वायरल हुई थीं, जिनके बाद सलमान के फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की थी. वहीं, हाल में भी उनकी ऐसी ही तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. जगनबीर ने पिछले साल ही कैंसर जैसी बीमारी को हराया, जिसके बाद पिछले साल 2023 दिसंबर में सलमान खान ने जगबीर से मुलाकात की और अपना वादा पूरा किया. वहीं, अगर सलमान के काम की बात करें तो उनको आखिरी बार 'टाइगर 3' में देखा गया था.