एक्टर सलमान खान ने Twitter के जरिये चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन किया.
Trending Photos
इंदौर: बॉलीवुड के भाईजान और दबंग एक्टर सलमान खान के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) लड़ने की आस लगाने वालों के दिल होली के दिन टूट गए. जो नेता उनके चुनावी मैदान में उतरने की आस लगाए बैठे थे, उनकी पार्टी को होली के दिन सलमान ने मायूसी का गुलाल पोत दिया.
'भारत' के एक्टर सलमान खान ने ट्वीट के जरिये चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन किया. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ''न चुनाव लड़ूंगा और न किसी पार्टी का प्रचार करूंगा.'' सलमान ने खुद के चुनाव लड़ने की बातों को अफवाह बताया.
सलमान खान को मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर सीट से कांग्रेस अपने प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव में उतारने की जुगत में थी. पिछले कुछ माह से कांग्रेस से यह मांग भी उठ रही थी. इंदौर लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस सलमान के सहारे इस सीट पर 30 साल बाद जीत दर्ज करने की उम्मीद पाल रही थी, पर अब दबंग खान के एक ट्वीट ने कांग्रेस की उन उम्मीदों पर होली के रंग भरे त्योहार में पानी फेर दिया.
Bachpan ke ghar ki memories puri tarah se refresh ho gaye is Indore wale video ko dekh kar - Dekho .#terahua #loveratri #lovetakesover @aaysharma @Warina_Hussain @SKFilmsOfficial @Diek0 @bebeinghuman pic.twitter.com/qebq1xEQaZ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 31, 2018
सलमान का जन्म इंदौर के पलासिया इलाके में हुआ था. मुंबई जाने से पहले उन्होंने इंदौर शहर में अपने बचपन का काफी समय गुजारा है. सलमान का परिवार के कई लोग यहां रहते हैं. इंदौर में सलमान के बहुत चाहने वाले भी हैं.