सलमान खान ने बिश्नोई समाज को दिया था 'ब्लैंक चेक'? रफा दफा करना चाहते थे काला हिरण मामला; लॉरेंस के चचेरे भाई का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow12487432

सलमान खान ने बिश्नोई समाज को दिया था 'ब्लैंक चेक'? रफा दफा करना चाहते थे काला हिरण मामला; लॉरेंस के चचेरे भाई का बड़ा दावा

Salman Khan: सलमान खान काफी समय से मिल रही जान से मारने की धमकियों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई के कजिन ने सुपरस्टार को लेकर एक बड़ा दावा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. उनका कहना है कि काला हिरण शिकार मामले के तूल पकड़ने के बाद सलमान ने बिश्नोई समाज को पैसे ऑफर किए थे.

Lawrence Bishnoi Cousin Big Claim On Salman Khan

Lawrence Bishnoi Cousin Big Claim On Salman Khan: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से दुश्मनी का मामला हर दिन गहराता जा रहा है, जिसने कोई न कोई नया मोड़ सामने आ रहा है. गैंगस्टर ने हाल ही में सलमान को एक बार फिर धमकी दी. इससे पहले भी वो कई बार सलमान को धमकी दे चुका है. जिसके पीछे की जड़ 1998 में सलमान का काला हिरण शिकार मामला है. बिश्नोई समुदाय में काले हिरण को पवित्र माना जाता है. 

सलमान ने भले ही इन आरोपों से इनकार किया हो, लेकिन लॉरेंस के चचेरे भाई ने अब एक दावा किया है. उनका कहाना है कि सलमान खान ने सालों पहले इस मामले को रफा दफा करने के लिए बिश्नोई समुदाय को पैसे की पेशकश की थी. उन्होंने बिश्नोई समुदाय को एक 'ब्लैंक चेक' दिया था. हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए अपने इंटरव्यू में जेल में बंद लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने बताया कि जब काला हिरण मामला तूल पकड़ने लगा था तब सलमान ने बिश्नोईयों को मुआवजा देने की पेशकश की थी. 

सलमान खान ने बिश्नोईयों को दिया था खाली चेक

रमेश ने बताया कि सलमान एक खाली चेकबुक लेकर समुदाय के नेताओं से मिलने आए और कहा कि वे मामले को खत्म करने के लिए जो भी राशि चाहते हैं, भर दें. रमेश ने ये भी कहा, 'अगर हमें पैसे चाहिए होते, तो हम इसे ले लेते'. हालांकि, कुछ समय पहले सलमान खान के पिता सलीम खान ने ये कहा था कि लॉरेंस सलमान को पैसे के लिए टारगेट कर रहा था. इस पर रमेश ने जवाब दिया कि ये मामला पैसे का नहीं, बल्कि विचारधारा का है. उन्होंने कहा, 'हमारा खून उस समय उबल रहा था'.

इस साल का सबसे बड़ा क्लैश, दिवाली पर टकराएंगी दो बड़ी फिल्में; विवाद में बदला माहौल; टी-सीरीज ने 'सिंघम अगेन' पर लगाया बड़ा आरोप

क्या है ये पूरा मामला?

रमेश ने ये भी कहा कि लॉरेंस के पास भारत में 110 एकड़ जमीन है और वो इतना अमीर है कि उसे किसी भी तरह की जबरन वसूली की जरूरत नहीं है. ये मामला 26 साल पूरा है, जब सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और कई एक्टर जोधपुर में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे. इसी बीच कथित तौर सलमान खान ने काले हिरण के शिकार किया था. इस मामले में सलमान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी का भी नाम आया था, लेकिन सलमान दोषी ठहराया गया था. 

पिता सलीम खान नहीं चाहते सलमान मांगे माफी

सलमान ने काफी समय जोधपूर जेल में भी बिताया था, जिसके बाद उनको जमानत मिल गई थी. हालांकि, इस बात से बिश्नोई समुदाय काफी गुस्से में है, जो काले हिरण को पवित्र मानते हैं. उन्होंने कई बार सलमान खान से माफी मांगने की भी अपील की. लेकिन सलमान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि माफी मांगना मुमकिन नहीं है, क्योंकि इससे ये साबित होगा कि सलमान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस की ओर से इस मामले में सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news