Metro In Dino में एक साथ नजर आएंगे सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर, इस दिन होगी रिलीज
Advertisement
trendingNow11550198

Metro In Dino में एक साथ नजर आएंगे सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर, इस दिन होगी रिलीज

Metro In Dino फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.ये फिल्म इसी साल 8 दिसंबर को रिलीज होगी. ये मस्टीस्टारर फिल्म है जिसमें एक साथ कई दिग्गज सितारे नजर आएंगे.

मेट्रो इन दिनों फिल्म

Metro In Dino Sara Aditya Roy Kapur: सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जल्द ही एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. ये दोनों अब तक एक भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए हैं. इन दोनों की मचअवेटेड फिल्म का नाम है, 'मेट्रो इन दिनों' (Metro In Dino). ये फिल्म स्टारकास्ट के अलावा स्टोरी लाइन को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. ये फिल्म इसी साल 8 दिसंबर को रिलीज होगी. इस बात का ऐलान सोशल मीडिया पर पोस्ट करके किया गया है.

टी-सीरीज ने किया ये पोस्ट

'मेट्रो इन दिनों' फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा- 'आपको बताते हुए काफी ज्यादा खुशी हो रही है कि मेट्रो इन दिनों 8 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है. जबकि म्यूजिक प्रीतम दा ने दिया है.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

 

 

 

ऐसी होगी फिल्म की कहानी
इस मस्टीस्टारर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख हैं. मेट्रो इन दिनों जैसे कि इस फिल्म के नाम से ही साफ है कि इस फिल्म में आजकल के समय के खट्टे मीठे रिश्तों की कहानी दिखाई जाएगी. मेट्रो इन दिनों फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' फिल्म का दूसरा पार्ट है. पहले पार्ट में शिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, इरफान खान, शरमन जोशी और कंगना रनौत थी. ये फिल्म हिट हुई थी. वहीं अब इस फिल्म के दूसरे पार्टी से भी लोगों की काफी उम्मीदें हैं.आपको बता दें, सारा अली खान आखिरी बार बड़ी स्क्रीन पर 'अतरंगी रे' फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म में सारा के अलावा धनुष और अक्षय कुमार लीड रोल में थे. वहीं आदित्य रॉय कपूर आखिरी बार 'राष्ट्र कवच ओम' में नजर आए थे.

 

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news