Sara Ali Khan की Gaslight ही नहीं ओटीटी पर इन वेब सीरीज के हर सीन में है जबरदस्त ट्विस्ट, नहीं झपका पाएंगे पलकें भी
topStories1hindi1634740

Sara Ali Khan की Gaslight ही नहीं ओटीटी पर इन वेब सीरीज के हर सीन में है जबरदस्त ट्विस्ट, नहीं झपका पाएंगे पलकें भी

Suspense and Thriller Web Series: सारा अली खान की गैसलाइट ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म जबरदस्त मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई जो आपको हर सीन में डराती है. वहीं अगर आप इसी जोनर की फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन हैं तो कई ऐसी सीरीज हैं जिनका हर सीन जबरदस्त ट्विस्ट से भरा है.

Sara Ali Khan की Gaslight ही नहीं ओटीटी पर इन वेब सीरीज के हर सीन में है जबरदस्त ट्विस्ट, नहीं झपका पाएंगे पलकें भी

Suspence Web Series in Hindi on OTT: सारा अली खान के करियर को देखें तो उसमें ज्यादा फिल्में नहीं हैं लेकिन जितनी भी भी हैं वो वैरायटी से भरी है. अलग-अलग जोनर की फिल्में कर चुकीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) अब लेकर आई हैं गैसलाइट (Gaslight) जो भले ही टाइटल से ना लगे लेकिन सस्पेंस, थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर है. फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं. वहीं अगर आप ऐसी ही वेब सीरीज बिंज वॉच करना चाहते हैं तो ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन कुछ बेहतरीन वेब सीरीज हम आपके लिए चुनकर लाए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news