VIDEO: वर्कआउट सेशन के लिए ऑटो से पहुंची सारा अली खान, क्यूट SMILE हुई VIRAL
trendingNow1520899

VIDEO: वर्कआउट सेशन के लिए ऑटो से पहुंची सारा अली खान, क्यूट SMILE हुई VIRAL

अगर आप सारा अली खान को ऑटो रिक्शा में बैठा देखें, तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सारा को ऑटो रिक्शा से जाने में कोई हिचक नहीं है. एक वर्कआउट सेशन के लिए वह ऑटो से जाती नजर आईं.

VIDEO: वर्कआउट सेशन के लिए ऑटो से पहुंची सारा अली खान, क्यूट SMILE हुई VIRAL

नई दिल्ली:  अगर आप सारा अली खान को ऑटो रिक्शा में बैठा देखें, तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सारा को ऑटो रिक्शा से जाने में कोई हिचक नहीं है. एक वर्कआउट सेशन के लिए वह ऑटो से जाती नजर आईं.

दरअसल, सारा को बांद्रा में सेलिब्रिटी स्टाईलिस्ट तान्या घावरी के साथ एक ऑटो से बाहर आते देखा गया था. सोशल मीडिया पर छाए एक वीडियो में तान्या ऑटो-रिक्शा चालक से छुट्टे ले रही हैं और दोनों खूब ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. देखिए यह वीडियो...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

saraalikhan95  SaraAliKhan with today mumbai yogenshah yogenshahs

A post shared by yogen shah  on

अपने वर्कआउट सेशन के लिए सारा 'पिलेट्स गर्ल' के स्लोगन वाला गंजी टॉप और काले रंग की शॉर्ट्स पहने नजर आई. इसके साथ ही अभिनेत्री खुले बालों में हेयरबैंड लगाए और एक गुलाबी रंग का टोट बैग थामे दिखीं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

saraalikhan95 SaraAliKhan snapped at juhu oday 

A post shared by yogen shah  on

मुंबई में सारा को पहली बार ऑटो में नहीं देखा गया है. इससे पहले भी उन्हें अनन्या पांडेय के साथ ऑटो में देखा गया था, हालांकि मीडिया से बचने के लिए दोनों ने अपने चेहरे छुपा रखे थे.

वहीं, अगर फिल्मों की बात करें तो सारा 1995 में आई फिल्म 'कुली नं. 1' की रीमेक और 'लव आजकल 2' में नजर आएंगी.

यहां क्लिक कर बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news