जब इंटीमेट सीन नहीं करने पर शशि कपूर ने लगाई थी शबाना आजमी को डांट, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा
Advertisement
trendingNow12266195

जब इंटीमेट सीन नहीं करने पर शशि कपूर ने लगाई थी शबाना आजमी को डांट, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

Shabana Azmi on Shashi Kapoor: शबाना आजमी ने याद किया कि कैसे फिल्म 'फकीरा' की शूटिंग के दौरान शशि कपूर ने उन्हें डांट लगाई थी, क्योंकि वह इंटीमेट सीन नहीं देना चाहती थीं. शशि कपूर ने शबाना आजमी को खूब डांट लगाई थी और उन्हें 'स्टुपिड गर्ल' कहा था.

जब इंटीमेट सीन की वजह से रोने लगी थीं शबाना आजमी

Shabana Azmi on Shashi Kapoor: शबाना आजमी बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने बड़े एक्टर्स के साथ काम किया. इनमें बड़े सितारों में शशि कपूर का नाम भी शामिल हैं, जिनको लेकर शबाना आजमी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. शबाना आजमी ने बताया कि जब वह 9 साल की थीं, तब से शशि कपूर की फैन हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि एक्टर्स की वजह से एक बार उनकी आंखू भी आ गए थे. हालिया इंटरव्यू में शबाना ने बताया कि उन्हें शशि कपूर ने डांट लगाई थी, क्योंकि वह इंटीमेट सीन शूट नहीं करना चाहती थीं.

शबाना आजमी ने जूम के साथ इंटरव्यू में कहा, ''वह उनका स्नेह जताने का तरीका था. वह क्रेजी थे. मैं आपको एक किस्सा बताती हूं. हम फकीरा की शूटिंग कर रहे थे और गाना था 'दिल में तुझे बिठाकर'. मैं उनके आने से पहले सेट पर गई और सत्यनारायण जी कोरियोग्राफी कर रहे थे. मैंने देखा कि डांस मूव्स काफी इंटीमेट थे. मैं उस समय बहुत छोटी था और मेरी आंखों में आंसू थे. मैं सेट छोड़ कर चली गई. मेरा दिल जोर से धड़क रहा था, क्योंकि मैं वास्तव में वो शॉट्स नहीं देना चाहती थी.''

क्या मुनव्वर फारुकी ने गुपचुप कर ली दूसरी शादी? वायरल हो रही Photo देख फैंस हैरान

शशि कपूर ने कमरे में आकर लगाई शबाना आजमी को डांट
शबाना आजमी ने आगे कहा, ''तो मैं गई और अपने हेयरड्रेसर से कहा कि मैं वह शॉट्स नहीं दे सकती और रोने लगी. तभी अचानक किसी के दरवाजे को जोर के खटखटाने की आवाज आई. शशि कपूर अंदर आए. उन्होंने कहा, 'क्या हुआ है तुम्हें'. तो मैंने कहा, 'मैं वो सीन्स नहीं कर सकती.' शशि कपूर ने कहा, 'क्यों, जब आप एक्ट्रेस बनीं और आपने कहा- मम्मी, मम्मी मैं भी एक्ट्रेस बनूंगी, तब आपको ख्याल नहीं आया कि इस तरीके की चीजें तुमको करना है. 'स्टुपिड गर्ल' और वह वहां से चले गए.'' 

शाहरुख खान के घर होगा डबल सेलिब्रेशन, 11 साल के हुए छोटे बेटे अबराम; गिफ्ट में मिली KKR की जीत

मैं आधे घंटे बाद सेट पर गई और शशि कपूर ने सारे स्टैप्स बदलवा दिए
उन्होंने आगे कहा, ''मैंने अपने हेयर ड्रेसर को देखा और कहा- 'कितने मीन हैं वह, देखा मेरे साथ किस तरह से बात की.' और आधे घंटे बाद मैं सेट पर थी. और उन्होंने सारे स्टैप्स बदलवा दिए थे. इस तरह के शख्स थे वह.''

9 साल की उम्र से शशि कपूर की फैन हैं शबाना आजमी
शबाना आजमी ने बताया कि जब वह 9 साल की थीं, तब से शशि कपूर की फैन हैं. उन्होंने कहा, ''जब मैं स्कूल में थीं, वह हर रविवार को अपने परिवार के साथ पृथ्वीराज कपूर के घर आया करते थे. और पृथ्वीराज कपूर मेरे पड़ोसी थे. मैं अपनी पॉकेट मनी बचाया करती थी और शशि कपूर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर खरीदती थी. और हर रविवार मैं जाती थी और उनके साइन लिया करती थी. वह एकमात्र शख्स हैं, जिनकी तस्वीर पर मैंने उनका ऑटोग्राफ लिया. जब मुझे 'हीरा और पत्थर' में उनके अपोजिट कास्ट किया गया तो मेरे लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल था.''

Trending news