जेनिफर लोपेज के बाद अब शाहिद कपूर-मीरा राजपूत करेंगे यह काम! बने बिजनेस पार्टनर
Advertisement
trendingNow1539348

जेनिफर लोपेज के बाद अब शाहिद कपूर-मीरा राजपूत करेंगे यह काम! बने बिजनेस पार्टनर

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने योग, वेलनेस स्टार्टअप में किया निवेश

जेनिफर लोपेज के बाद अब शाहिद कपूर-मीरा राजपूत करेंगे यह काम! बने बिजनेस पार्टनर

नई दिल्ली: अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा ने भारतीय योग और वेलनेस स्टार्टअप सारवा (एसएआरवीए) में निवेश किया है और अब इसके साथ ही वे लोगों को योग आधारित वेलनेस को आधुनिक जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करने वाली हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं. इनमें जेनिफर लोपेज, एलेक्स रोड्रिगेज और कई अन्य हस्तियां भी शुमार हैं.

एक योगी से उद्यमी बने सर्वेश शशि की अगुआई में स्टार्टअप सारवा में वैश्विक निवेशकों की सूची में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी शामिल हैं.

fallback

बॉलीवुड के सबसे फिट कलाकारों में से एक शाहिद के फिटनेस रूटीन से कई लोग प्रेरित हैं जबकि मीरा स्वस्थ जीवनशैली और ऑर्गेनिक खानपान की समर्थक रहीं हैं.

शाहिद ने एक बयान में कहा, "फिटनेस और वेलनेस के साथ मेरे सफर की शुरुआत दो दशक पहले हुई थी जब मैं एक टीनएजर था."

fallback

शाहिद ने आगे कहा, "इन सालों में मैंने फिटनेस और एक स्वस्थ जीवन के फायदों को देखा है इसलिए जब हम सर्वेश से मिले तो सारवा से हम तुरंत जुड़ सके ."

शाहिद ने कहा कि एक कपल के रूप में, मीरा उन लोगों की जिंदगी को सुधारने की दिशा में काम करना चाहते हैं जो तनाव, चिंता, अवसाद, नींद की कमी और मोटापे की समस्याओं से जूझ रहे हैं. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news