'शाहरुख मेरी मां के पति हैं'... कंटेस्टेंट का जवाब सुन हैरान हुए लोग
Advertisement
trendingNow1599266

'शाहरुख मेरी मां के पति हैं'... कंटेस्टेंट का जवाब सुन हैरान हुए लोग

जब उनसे पूछा गया कि वह शादी करेंगी तो कैसा पति चाहेंगी? उन्होंने तुरंत जवाब दिया -'शाहरुख खान की तरह'.

'शाहरुख मेरी मां के पति हैं'... कंटेस्टेंट का जवाब सुन हैरान हुए लोग

नई दिल्ली : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक फिर चर्चा में हैं. अपनी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि एक शो की कंटेस्टेंट को लेकर. इस शो का हाल ही में एक प्रोमो जारी किया गया है जहां आई एक लड़की से उनके निजी जीवन को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब सुन सब हैरान हो गए.  उनसे पूछा गया था कि वह शादी करेंगी तो कैसा पति चाहेंगी? उन्होंने तुरंत जवाब दिया -'शाहरुख खान की तरह, डीडीएलजे वाले शाहरुख खान की तरह'. उन्होंने बताया कि उनकी मां भी शाहरुख की बड़ी फैन हैं. बात हैरान करने वाली तब हो जाती है जब वह बोलती हैं कि शाहरुख खान तो उनकी मां के पति हैं. जब उनसे पूछा गया कि कैसे? तो उन्होंने बताया कि मेरी मां का नाम गौरी है. इसलिए वह शाहरुख खान को अपना पति मानती हैं. ये सुनकर सब ठहाके लगाने लगते हैं.

गौरतलब है कि शाहरुख खान एक खराब दौर से गुजर रहे हैं. इम्तियाज अली, आनंद एल राय जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम करने के बावजूद एक ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दे पा रहे हैं. 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' फिल्म से बॉलीवुड के बेताज बादशाह बने शाहरुख खान को एक सुपरहिट फिल्म की दरकार है. सुनने में तो यह भी आ रहा है कि अब तक सभी सुपरहिट फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में वह काम कर सकते हैं. 'जीरो', 'हैरी मेट सेजल', 'फैन', 'बिल्लू' सरीखी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं. एक हिट को तरसते ये वही शाहरुख खान हैं, जिन्होंने 'कुछ कुछ होता है', 'करण अर्जुन', 'डॉन', 'मोहब्बतें', 'दीवाना', 'कभी खुशी कभी गम', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'ओम शांति ओम', 'डर', 'परदेस', 'दिल तो पागल है', 'चक दे इंडिया' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.

ये भी देखें -

Trending news