'पठान' फिल्म में शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट का अबतक खुलासा नहीं हुआ है. एक रिपोर्ट की माने तो अगले साल दिवाली पर यह फिल्म रिलीज हो सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह के नाम से मशहूर शाहरुख खान इन दिनों दुबई में हैं. वे अक्सर अपनी टीम केकेआर के साथ स्टेडियम में देखे जाते हैं. लंबे समय से फिल्मों से नदारद शाहरुख 'पठान' फिल्म से एक बार फिर पर्दे पर वापसी करेंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट का अबतक खुलासा नहीं हुआ है. एक रिपोर्ट की माने तो अगले साल दिवाली पर यह फिल्म रिलीज हो सकती है.
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
ये एक बड़े बजट की फिल्म है, जिस वजह से इसे फेस्टिव सीजन में लाने की तैयारी है. वैसे किंग खान हर साल दिवाली पर अपनी नई फिल्म लेकर आते हैं, मगर इस साल उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है. उनका कहना है कि वे अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं.
नवंबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पठान की शूटिंग नवम्बर में शुरू होगी. कहा जा रहा है कि शाहरुख के सोलो सीन पहले शूट किए जाएंगे. ऐसा पहली बार होगा जब जॉन और शाहरुख एक साथ नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण फीमेल लीड के तौर पर नजर आने वाली हैं. शाहरुख और जॉन दोनों ही पठान का किरदार निभाते नजर आएंगे.
पठान में देखने को मिलेगा जबरदस्त एक्शन
इस फिल्म को यशराज बैनर तले प्रड्यूस किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट काफी अधिक है और फिल्म का क्लाइमेक्स धमाकेदार होने वाला है. फिल्म की शूटिंग विदेश में होगी और फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan को फैंस से क्यों करनी पड़ी ऐसी गुजारिश?