ट्विटर पर शाहरुख खान ने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. एक्टर ने अपनी अगली फिल्म को लेकर भी कई खुलासे किए हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, पर उन्होंने अपने फैसलों पर कभी अफसोस नहीं जताया. शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से सवाल-जवाब का एक दौर शुरू किया था. ‘#आस्कएसआरके’ के दौरान फैंस ने उनसे उनके निजी जीवन और फिल्मों से जुड़े कई तरह के सवाल किए थे.
खराब स्क्रिप्ट चुनने का नहीं कोई पछतावा
शाहरुख खान से उनके एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या उन्हें पिछले 10 सालों में खराब स्क्रिप्ट चुनने का पछतावा है? इस पर शाहरुख का जवाब था, 'आप जो करते हैं, उस पर आपको विश्वास होना चाहिए. उस पर टिके रहना होता है. उपलब्धियां और स्वीकृति दर्शकों के हाथ में है. आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए.'
One has to believe in what you do and stand by what you do...achievements and acceptance is in the hands of the viewer....your faith is in your heart. https://t.co/4M2ftMxbOv
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
अटकलों पर लगाया विराम
शाहरुख आखिरी बार 2018 में आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे. तब से शाहरुख ने किसी फिल्म की घोषणा नहीं की है. उनकी नई फिल्मों को लेकर कई अटकलें लग रही हैं, पर अभिनेता ने सभी से इंकार किया है.
अगली फिल्म को आने में लगेगा एक साल
जब एक प्रशंसक ने किंग खान से उनकी अगली फिल्म के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, 'शूटिंग शुरू होगी, फिर निर्माण का काम पूरा होगा. ऐसा लगता है कि सिनेमाघरों में फिल्म को आने में लगभग एक साल लग जाएंगे.'
Will start shoot, then post production then cinemas to normalise...will take about a year I reckon.... https://t.co/3sn6OGal35
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
ये भी पढ़ेंः Avatar 2: Kate Winslet ने पानी के अंदर किया ऐसा स्टंट, 7 मिनट तक रोकनी पड़ी थीं सांसें
इस बार का प्यार, थोड़ा दूर से यार
अभिनेता ने अपने फैंस से आग्रह किया कि वे 2 नवंबर को उनके 55वें जन्मदिन पर उनके बंगले मन्नत के बाहर इकट्ठा न हो. खान ने कहा, 'मैं आग्रह करता हूं कि कोई भी भीड़ में शामिल न हों. मेरा जन्मदिन हो या कुछ भी हो! इस बार का प्यार, थोड़ा दूर से यार.'
हर साल शाहरुख अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी बालकनी से फैंस का अभिवादन करते हैं. उनके फैंस आधी रात से ही बंगले के बाहर जमा होने लगते हैं.