ऋषि कपूर से न्यूयॉर्क मिले पहुंचे अनूप जलोटा, एक्टर बोले- 'आने के लिए धन्यवाद'
Advertisement
trendingNow1550677

ऋषि कपूर से न्यूयॉर्क मिले पहुंचे अनूप जलोटा, एक्टर बोले- 'आने के लिए धन्यवाद'

पिछले कुछ महीनों से परिवार के सदस्यों सहित कई दोस्तों ने यहां ऋषि कपूर से मुलाकात की और इस बात का ध्यान रखा कि इस दौरान वे बीमारी के इस दौर से गुजर रहे अभिनेता को खुश रखें. 

ऋषि कपूर (फोटो साभार- @chintskap)

नई दिल्ली: मशहूर गायक अनूप जलोटा ने दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर से न्यूयॉर्क में मुलाकात की जो यहां पिछले साल से अपने ट्रीटमेंट की वजह से रह रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से परिवार के सदस्यों सहित कई दोस्तों ने यहां ऋषि कपूर से मुलाकात की और इस बात का ध्यान रखा कि इस दौरान वे बीमारी के इस दौर से गुजर रहे अभिनेता को खुश रखें. 

ऋषि कपूर ने मंगलवार की रात पत्नी नीतू सिंह और अनूप जलोटा संग अपनी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि अनूप जलोटा और हम. आने के लिए धन्यवाद.

ऋषि कपूर से मिले अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा, देखिए लवबर्ड्स की PHOTO

फिल्म और उद्योग जगत के कुछ सेलेब्रिटीज, जिन्होंने ऋषि और नीतू से मुलाकात की, उनमें अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता, करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनस और अनुपम खेर शामिल हैं. इस बीच अप्रैल में एक खबर आई थी कि ऋषि कपूर अब 'कैंसर मुक्त' हैं, अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा था कि उनके छोटे भाई कुछ ही महीनों में घर लौटेंगे. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news