अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इस समय न्यूयॉर्क शहर में छुट्टियां मना रहे हैं, इस दौरान उन्होंने ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ खास मुलाकात की...
Trending Photos
नई दिल्ली: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इस समय न्यूयॉर्क शहर में छुट्टियां मना रहे हैं, इस जोड़े ने इन दिनों न्यूयॉर्क में मौजूद बॉलीवुड के एक और लवबर्ड्स से मुलाकात की. जी हां! ये दूसरे लवबर्ड्स कोई और नहीं बल्कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर हैं. यह दोनों लंबे अरसे से ऋषि कपूर के इलाज के सिलसिले में देश से बाहर हैं.
इन दिनों बॉलीवुड के सभी सेलेब्स अगर न्यूयॉर्क जाते हैं तो सीनियर एक्टर ऋषि कपूर के हाल जानने भी जरूर पहुंचते हैं. लम्बे समय से बीमारी का ईलाज करा रहे ऋषि अपने इन दोस्तों से बड़ी प्यार भरी मुलाकात करते हैं. अब अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने इस जोड़े से मुलाकात की है. जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस और ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह ने इंस्टग्राम पर शेयर की है. देखिए तस्वीर...
नीतू ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "फन इवनिंग विद अ वेरी घर का बच्चा अर्जुन एन लवली मलाइका". ऋषि कपूर ने भी उसी तस्वीर को ट्वीट किया और साथ लिखा, "आने के लिए मलाइका और अर्जुन को धन्यवाद. आशा है कि आपको "रॉकमैन" और लंच "रेड फार्म" देखने को मिलेगा.''
Thank you Malaika and Arjun for coming. Hope you got to see “Rocketman” and lunch at “Red Farm” pic.twitter.com/CDYJja5Ebe
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 4, 2019
बता दें कि बीते दिनों ही अर्जुन और मलाइका ने अपने लंबे समय से चल रही रिलेशनशिप को सबके सामने स्वीकार किया है. यह जोड़ा इन दिनों अर्जुन के बर्थडे सेलीब्रेशन के चलते वेकेशन पर है. जहां से रोज ही इन दोनों की कई प्यार भरी तस्वीरें सामने आ रही हैं.