बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) की बधाई देना भारी पड़ गया. एक्टर के ट्वीट पर लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: गुरुवार को पूरा देश महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का पर्व पूरे धूमधाम से मना रहा है. बॉलीवुड सितारे भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच सोनू सूद (Sonu Sood) ने महाशिवरात्रि को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि वो ट्रोल होने लगे.
सोनू सूद (Sonu Sood Tweet) ने महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए एक ऐसा ट्वीट कर दिया कि जिसे पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स आग-बबूला हो गए और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. सोनू सूद (Sonu Sood Twitter) ने अपने ट्वीट में लिखा कि शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं, किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. इस ट्वीट के बाद तो फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. कुछ लोगों ने तो सोनू सूद को काफी भला-बुरा कहा है.
शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं।
ओम नमः शिवाय ।— sonu sood (@SonuSood) March 11, 2021
यह भी पढ़ें- रणवीर के रंग में रंगीं दीपिका, साथ में किया Booty Shake
मामला बढ़ता देख सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक और ट्वीट किया. इसमें सोनू सूद ने भगवान शिव की एक तस्वीर पोस्ट की और साथ में लिखा, 'ओम नम: शिवाय' इस ट्वीट के रिप्लाई में यूजर्स ने सोनू सूद के पहले ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और सोनू सूद की क्लास लगाई है. लोगों का कहना है कि किसी त्योहार पर जब आप आम तरीके से बधाई और शुभकामना दे सकते हैं तो फिर हर त्योहार पर ऐसे ट्वीट करना कहां तक जायज है?
कृप्या ऐसी ही अपील अपनी फिल्मों के रिलीज़ से पहले भी किया कीजिए : मेरी फिल्मों के टिकिट पर पैसा बर्बाद करके नहीं, उससे किसी गरीब को रोटी खिला कर पुण्य कमाइए।
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) March 11, 2021
Bhai ek baat batao... Ye sab bolna zaruri hai kya?? Agar photo share bhi kar liya to kaun sa Bhukamp agaya....
Haa Madat wali baat bahut achi hai.. Sarahniye hai...
Akhir aap aisa kyu karte hai??
Celebrate this Maha Shivratri by helping others... SIMPLE tha.. Ye sab Kyu??
— Rohitt Jaiswal (@rohitjswl01) March 11, 2021
यहां मैं आपसे सहमत नही हूं। और आप एक पब्लिक फिगर है आपको सोच समझ कर ट्वीट करना चाहिए।
— Birbal Kumar (@imbirbal) March 11, 2021
आप लोगो की मदद कर रहे हो अच्छी बात है पर आप कोई महामंडलेश्वर तो नही हो जो इसतरह बिन मांगे ज्ञान बांटते रहो,
वैसे आपको बता दूं @SonuSood ji आपसे से भी ज्यादा ओर आपसे भी बहोत पहेले से लोगों की मदद @ManMundra ji करते आये है करते है पर आपकी तरह ढोल पीटा नही उन्होंने,
ॐ नमः शिवाय
(@Pmahendra08) March 11, 2021
वहीं कई लोगों ने सोनू सूद (Sonu Sood) का समर्थन भी किया है. यूजर्स का कहना है कि सोनू सूद ने वही कहा है जो वे करते हैं. सोनू लोगों की मदद करते हैं और उन्होंने यूजर्स से भी यही सब कहा है. इसमें कोई भी गलत बात नहीं है.
Kya galat hai isme? Photo forward karne se kya ho jayega?
— Vikash Rajput (@Vikashrajputut) March 11, 2021
मतलब इसमें क्या गलत बोला उन्होंने भाई कुछ भी।
— Vishal Awasthi (@VishalA15063553) March 11, 2021
यह भी पढ़ें- फिर आई सोनाली फोगाट को अली गोनी की याद, किया ताबड़तोड़ डांस
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
VIDEO