3 साल बाद बड़े पर्दे पर सूरज पंचोली की वापसी, सामने आया फिल्म का First Look
trendingNow1486922

3 साल बाद बड़े पर्दे पर सूरज पंचोली की वापसी, सामने आया फिल्म का First Look

फिल्म 'हीरो' में नजर आ चुके अभिनेता सूरज पंचोली आगामी फिल्म सेटेलाइट शंकर' में नजर आएंगे. 

3 साल बाद बड़े पर्दे पर सूरज पंचोली की वापसी, सामने आया फिल्म का First Look

नई दिल्ली : साल 2015 की फिल्म 'हीरो' में नजर आ चुके अभिनेता सूरज पंचोली आगामी फिल्म सेटेलाइट शंकर' में नजर आएंगे. यह 5 जुलाई को रिलीज होगी. अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे सूरज ने मंगलवार को फिल्म का एक पोस्टर जारी किया.

इसके साथ उन्होंने लिखा, "यह एक असाधारण यात्रा की शुरुआत की एक झलक! 'सेटेलाइट शंकर' 5 जुलाई को रिलीज होगी."

6 साल बाद सूरज पंचोली ने जिया खान की आत्महत्या पर तोड़ी चुप्पी, किया यह खुलासा

इरफान कमाल द्वारा निर्देशित 'सेटेलाइट शंकर' को भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया जाएगा. फिल्म की अन्य जानकारी का खुलासा होना बाकी है.

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news