Jayakumari: मशहूर एक्ट्रेस जयाकुमारी लंबे वक्त से बीमार चल रही हैं. जया चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज के लिए लोगों से पैसों की गुहार लगा रही हैं.
Trending Photos
Actress Not Well: सिनेमाजगत से ऐसी खबर आई है जो आपको हैरान कर देगी. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई दशक तक फिल्मों में एक्टिंग कर लोगों का मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस जयाकुमारी लंबे वक्त से बीमार चल रही हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस को किडनी से जुड़ी समस्या है और उनके पास इलाज के पैसे नहीं हैं. इसी वजह से एक्ट्रेस ने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. फिलहाल जयाकुमारी चेन्नई के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. यहां तक कि एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर अस्पताल की तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें वो बेड पर बैठी नजर आ रही हैं.
दोनों किडनी हैं खराब
जयाकुमारी ने तमिल और मलयालम फिल्मों में 1960 से 1970 के दशक में काम किया है.लेकिन पैसों की तंगी की वजह 72 साल की एक्ट्रेस अब लोगों से इलाज के लिए पैसों की गुहार लगा रही हैं.
पति का हो चुका पहले ही निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयाकुमारी के पति का कई साल पहले ही निधन हो चुका है. वो फिलहाल अपने बेटे के साथ रहती हैं. खबरों की मानें तो तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमनियन जयाकुमारी की मदद के लिए आगे आए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया सरकार उनके मेडिकल बिल का ध्यान रखेगी और उन्हें घर भी मुहैया करवाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो जयाकुमारी के तीनों बच्चों में से किसी ने उनका हालचाल अस्पताल आकर नहीं लिया है.
इतनी सी उम्र में की करियर की शुरुआत
वर्कफ्रंट की बात करें तो जया कुमारी ने महज 16 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जयाकुमारी की पहली तमिल फिल्म नाडोदी थी. जबकि पहली मलयालम फिल्म कलेक्टर मालती थी. जयाकुमारी ने करीब 300 फिल्मों में काम किया है. हर किरदार में जयाकुमारी कुछ ऐसे घुल जाती थीं कि मानों वो किरदार सिर्फ और सिर्फ उन्हीं के लिए बना है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर