किसान आंदोलन पर ट्वीट कर बुरे फंसे Suniel Shetty, कहा- 'मेरा दम घुटता है...'
Advertisement
trendingNow1842140

किसान आंदोलन पर ट्वीट कर बुरे फंसे Suniel Shetty, कहा- 'मेरा दम घुटता है...'

किसान आंदोलन (Farmers Protest) अब एक नया मोड़ ले चुका है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अब इस मामले में कूद चुके हैं. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को हाल ही में किसान प्रदर्शन पर किए गए ट्वीट के बाद काफी ट्रोल किया गया.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmers Protest) अब एक नया मोड़ ले चुका है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अब इस मामले में कूद चुके हैं. विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद केंद्र सरकार ने एक नई मुहिम शुरू की, जिसेक समर्थन में बॉलीवुड सेलेब्स ट्वीट कर रहे हैं. जानी-मानी हस्तियों ने India Together और India Against Propaganda के समर्थन में ट्वीट किए. 

बॉलीवुड सेलेब्स ने किए थे ट्वीट

इन हस्तियों की लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी सहित कई स्टार्स ने ट्वीट किए. अब इन स्टार्स को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया पर Shame On Bollywood और Antinational Bollywood ट्रेंड करने लगा है. 

सुनील शेट्टी हुए ट्रोल

अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को हाल ही में किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट के बाद काफी ट्रोल किया गया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मान लिया है कि मैं किसानों के खिलाफ हूं, इस तरह के सोशल मीडिया व्यवहार से मेरा दम घुटता है. सुनील ने रिआना और ग्रेटा थनबर्ग जैसे अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के बाद किसान आंदोलन के संबंध में ट्वीट किया था.

ट्रोलिंग से परेशान हुए एक्टर

उन्होंने ट्वीट में कहा था, 'हमें हमेशा चीजों के प्रति व्यापक दृष्टिकोण रखना चाहिए, क्योंकि आधे सच से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं है.' ट्वीट पर नेगेटिव कमेंट के बारे में बताते हुए 59 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'मेरे खिलाफ किसान विरोधी होने का नैरेटिव बनाया जा रहा है, जोकि बकवास है. इससे मुझे दुख हुआ, जब उन्होंने कहा कि मैं किसानों के खिलाफ हूं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम अपने देश, घर, अपने परिवारों के बारे में बात कर रहे हैं.'

मेरे पूर्वज किसान थे: सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कहा, 'मेरे पूर्वज किसान थे, मैं मैंगलोर में मुल्की नामक एक छोटे शहर से आता हूं, जहां मैं आज भी साल में चार बार जाता हूं, और इसका 70 प्रतिशत हिस्सा कृषि भूमि है. दूसरा, मैं एक भारतीय हूं. यह हमेशा से ऐसा ही रहा है. मैं किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं हूं. मैं वही कहता हूं जिसपर मैं विश्वास करता हूं.'

मेरा दम घुटता है : सुनील शेट्टी

एक्टर ने आगे कहा, 'इनसब से मेरा दम घुटता है, यह (साइबर दुनिया) इतना विषाक्त क्यों है? लोग इतने दुखी क्यों हैं? हमारे पास कोई एजेंडा नहीं है. यदि भारत हार रहा है, तो यह मेरी टीम है. अगर यह जीतता है तो मैं स्पष्ट रूप से इसकी प्रशंसा करूंगा. आपकी समस्या क्या है. मैं अपने भारत को कैसे देखूं?'

यहां से शुरू हुआ पूरा मामला

बता दें, ये सारा मामला तब उठा जब रिआना, ग्रेटा थनबर्ग जैसी कई और विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में ट्वीट किया. उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इनका विरोध शुरू हो गया. अब सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बट गए हैं. कुछ लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं वहीं कई लोग ऐसे हैं जो सरकार का समर्थन कर रहे हैं. 

Video-

Trending news