Border 2 से लेकर Gadar 3 तक, फिल्मों के सीक्वल्स की अफवाहों पर चिढ़े सनी देओल! बोले- 'मैं खुद अनाउंस करूंगा...'
Advertisement
trendingNow12098442

Border 2 से लेकर Gadar 3 तक, फिल्मों के सीक्वल्स की अफवाहों पर चिढ़े सनी देओल! बोले- 'मैं खुद अनाउंस करूंगा...'

Sunny Deol Movies: सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां सनी देओल ने कहा कि हर चीज को लेकर रुमर्स हैं, मैं खुद अनाउंस करूंगा...!

सनी देओल

Sunny Deol on Upcoming Movie Sequels: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने कई सालों के बाद आइकॉनिक फिल्म 'गदर' के सीक्वल से वापसी की है. 'गदर 2' की सक्सेस ने एक बार फिर से सनी देओल (Sunny Deol) को लाइमलाइट का हिस्सा बना दिया है. ऐसे में हर दिन सनी देओल और उनकी किसी नई फिल्म की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कई वायरल रिपोर्ट्स में तो सनी देओल (Sunny Deol Movie) की पुरानी फिल्मों के सीक्वल्स बनने के दावे बेधड़क किए जा रहे हैं. इन्हीं दावों पर सनी देओल ने अपने हालिया इंटरव्यू में रिएक्ट किया है.

अपकमिंग फिल्मों पर सनी देओल का रिएक्शन!

'बॉर्डर 2' से लेकर 'गदर 3' तक, सनी देओल (Sunny Deol New Films) को लेकर कई सीक्वल्स की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन्हीं अफवाहों पर सनी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रिएक्ट करते हुए कहा- 'लोगों को कयास लगाना पसंद है.' सनी देओल ने कई फिल्मों के सीक्वल्स करने की बात पर कहा- 'यह अफवाहें तब से हैं, जब से गदर 2 रिलीज हुई है. ये पार्ट 2 कर रहा है, वो पार्ट 2 कर रहा है. अरे कितनी सीक्वल्स कर रहा हूं? हर चीज के रूमर्स हैं. मैं खुद अनाउंस करूंगा.' 

'पसंद आएगा किरदार तो करूंगा'- सनी देओल

'गदर 2' के बाद सनी देओल (Sunny Deol Instagram) राजकुमार संतोषी की डायरेक्टेड फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आने वाले हैं. नई फिल्म पर एक्टर ने कहा- 'गदर 2 सक्सेसफुल थी, इसलिए यह फिल्म हो रही हैं. हम इसपर पिछले 15-17 सालों से काम कर रहे थे, लेकिन यह नहीं हो पा रही थी. गदर 2 ने हमारे लिए कई दरवाजे खोले हैं. लोगों ने हमें (सनी और राजकुमार संतोषी) तीन अलग-अलग तरह की फिल्मों में साथ काम करते हुए देखा है.' बता दें, सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने घायल (1990), दामिनी (1993) और घातक (1996) ने साथ काम किया था.  सनी देओल नए प्रोजेक्ट्स साइन करने से पहले क्या सोचते हैं इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए कहा- 'वह  किसी भी तरह से इन्सिक्योर नहीं होते और ना ही लोगों की उम्मीदों के बारे में सोचते हैं. अगर उन्हें सब्जेक्ट पसंद आता है तो वह किरदार करते हैं.'

Trending news