जयपुर में छुट्टियां मना रही हैं एक्ट्रेस सनी लियोनी, समर लुक हुआ Viral
Advertisement
trendingNow1524090

जयपुर में छुट्टियां मना रही हैं एक्ट्रेस सनी लियोनी, समर लुक हुआ Viral

सनी लियोनी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अपने प्राइवेट विला में स्विमिंग करना सुखद अनुभव. सनी लियोनी की ये फोटो सोशल मीडिया पर टेम्परेचर बढ़ाने के लिए काफी है.    

सनी लियोनी (फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : बॉलीवुड की धमाकेदार डांसर और पॉपुलर एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों जयपुर में समर्स का मजा ले रही हैं. सनी लियोनी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अपने प्राइवेट विला में स्विमिंग करना सुखद अनुभव. सनी लियोनी की ये फ्लोरल बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर टेम्परेचर बढ़ाने के लिए काफी gS. इस लुक में सनी की फिटनेस और लीन बॉडी साफ नजर आ रही है. 

सनी ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस बिकिनी को काफी समय बाद पहना है. जयपुर में अपने प्राइवेट विला में स्विमिंग करने में मजा आएगा. बहुत ही खूबसूरत रिजॉर्ट. 

VIDEO: टॉक शो में फूट-फूट कर रो पड़ीं सनी लियोनी, अरबाज ने याद दिलाया यह किस्सा! 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Pulled this bikini after a long time! Time for a swim in a my private villa pool here in Jaipur! Gorgeous resort!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

बता दें कि सोशल मीडिया पर सनी का एक डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. पंजाबी हिट नंबर गड्डी मोड़ांगे में सनी लियोनी अपने बेटे को गोद में लेकर डांस करती दिख रही हैं. सनी अपने जुड़वा बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. एक बेटे को सनी ने अपनी गोद में उठा रखा था तो वहीं दूसरे बेटे को उनकी नैनी ने गोद में लिया हुआ था. इस डांस वीडियो में सनी लियोनी के साथ रणविजय सिंह भी नजर आ रहे थे.     

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

 

Trending news