Sunny Leone ने पहली बार दिखाया ऐसा अवतार! Shero का फर्स्टलुक हो गया वायरल
Advertisement
trendingNow1959884

Sunny Leone ने पहली बार दिखाया ऐसा अवतार! Shero का फर्स्टलुक हो गया वायरल

Shero First Look : सनी लियोनी (Sunny Leone) ने साउथ डेब्यू के पहले अपने फर्स्टलुक से तहलका मचा दिया है. फिल्म 'शिरो' (Shero) का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसे खुद सनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

फोटो साभार: Instagram@SunnyLeone

नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) हमेशा अपने हुस्न से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं. बीते कई सालों से वह हिंदी फिल्मों में नजर आ रही हैं. अब सनी ने साउथ सिनेमा में कदम रखा है. उनकी साउथ डेब्यू वाली तमिल फिल्म 'शिरो' (Shero) का फर्स्ट लुक सामने आते ही सनी के फैंस को जोरदार झटका लगा है.

फैंस हो सकते हैं दंग 

बीते दिनों से सनी लियोनी (Sunny Leone) तमिल फिल्म 'शिरो' (Shero) के शूट में व्यस्त थीं. वह लगातार शूटिंग सेट से कई फोटोज और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं. वहीं अब सनी लियोनी ने 'शिरो' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसे देखकर सनी के कुछ फैंस दंग हो जाएंगे. देखिए ये अंदाज...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

एक्शन अवतार ने मचाया हंगामा

'शिरो' के इस फर्स्ट लुक की बात करें तो यह सनी के पिछले किरदारों से काफी अलग है. सनी लियोनी फिल्म में सनी का एक्शन अवतार नजर आने वाली हैं. पोस्टर में सनी का रफ एंड टफ अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं माथे और होंठ से खून बहता नजर आ रहा है. 

सरवाइवल ही मेरा बदला

सनी ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सरवाइवल ही मेरा बदला है. मेरी पहली तमिल फिल्म शिरो का फर्स्ट लुक. मैं इंतजार नहीं कर सकती कि आप कब ये देखेंगे.' बता दें कि सनी लियोनी की फिल्म 'शिरो', मलयालम, तेलुगु, तमिल और हिन्दी भाषा में रिलीज होगी. फिल्म को श्रीजीत विजयन (Sreejith Vijayan) ने डायरेक्ट किया है. 

इसे भी पढ़ें: Pornography Case: Sherlyn Chopra ने घसीटा Shilpa Shetty का नाम, लगाया ये आरोप

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news