Surekha Sikri Dies: बाल‍िका वधू की 'दादी सा' सुरेखा सीकरी का हुआ निधन
Advertisement
trendingNow1943283

Surekha Sikri Dies: बाल‍िका वधू की 'दादी सा' सुरेखा सीकरी का हुआ निधन

Surekha Sikri passes sway: बॉलीवुड और टीवी की दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) का निधन हो गया है. 

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक अपना सिक्का चलाने वालीं दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक 75 वर्ष की आयु में सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) ने कार्डियक अरेस्‍ट के चलते आखिरी सांस ली. इस खबर के बाद से टीवी और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. 

नेशनल फिल्म पुरस्कार विजेता 

याद दिला दें कि कई सालों तक बॉलीवुड में काम करने के बाद सुरेखा सीकरी ने जब टीवी का रुख किया तो वहां भी उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने मशहूर सीरियल बालिका वधू में दादी सा की भूमिका निभाई जिसे आज तक याद किया जाता है. वहीं उन्होंने तीन साल पहले आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म 'बधाई हो' में दादी का यादगार किरदार निभाया. बता दें कि उन्होंने नेशनल फ‍िल्‍म पुरस्‍कार भी जीता था. 

मैनेजर ने की पुष्टि 

सुरेखा सीकरी के निधन की जानकारी उनके मैनेजर ने दी है. मैनेजर ने मीडिया को जानकारी दी है कि दुख का विषय है कि सुरेखा जी नहीं रहीं. 75 साल की उम्र में आज सुबह उनका देहांत हो गया. दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद वह काफी परेशानी में थीं. 

VIDEO

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news