दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चरेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू को चुनाव प्रचार के दौरान हर्ट अटैक आया था. वह अपने विधान सभा क्षेत्र के माधोपुर में चुनाव-प्रचार के लिए गए हुए थे.
Trending Photos
नई दिल्लीः दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चरेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू को चुनाव प्रचार के दौरान हर्ट अटैक आया था. वह अपने विधान सभा क्षेत्र के माधोपुर में चुनाव-प्रचार के लिए गए हुए थे. उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि, उनकी अब सेहत पहले से स्थिर बताई जा रही है.
सुशांत का परिवार हुआ परेशान
नीरज की बिगड़ी तबीयत की खबर सुनकर सुशांत का परिवार बहुत परेशान हो गया है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फैंस से कहा है कि वह उनके भाई के लिए दुआ करें. श्वेता ने ट्वीट किया, 'बबलू भैया के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करें. वह अभी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं.'
Please Pray for Bablu Bhaiya’s health, he is presently hospitalized in Delhi. @MLANirajBablu pic.twitter.com/mtttVDmZcH
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) October 16, 2020
लोग जल्दी स्वस्थ होने की दे रहें दुआ
नीरज के ट्वीटर अकाउंट से भी तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई है. इसमें लिखा है, 'बुधवार को छातापुर विधानसभा के माधोपुर पंचायत में जनसंपर्क करने के दौरान अचानक विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू जी के सीने में दर्द हुआ. उन्हें स्थानीय चिकित्सक ने पटना रेफर किया. वह जीवक हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती हैं. आप लोग दुआ करें कि सर जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.'
ये भी पढ़ेंः Birthday: फिल्मों में आने से पहले न्यूजरीडर थीं Smita Patil, ऐसे बनाई विशेष पहचान
फिलहाल, अब नीरज की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है. इस बात की जानकारी भी ट्वीट के जरिए दी गई है. ट्वीट में लिखा है, 'हम सभी सर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं. अभी सर के स्वास्थ्य में सुधार है. अभी सर दिल्ली में हैं और चिकित्सिकीय परामर्श के अनुसार अपना चेकअप करवा रहे हैं. हम सभी प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि सर जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.'
Office MLA Niraj kumar singh Bablu:- हम सभी सर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते है। अभी सर के स्वास्थ्य में सुधार है। अभी सर दिल्ली में है और चिकित्सिकीय परामर्श के अनुसार अपना चेकअप करवा रहे है। हम सभी प्रभु से प्रार्थना करते है कि सर जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए।
Thanks Mam https://t.co/8Ew7aBuNWO— Niraj Kumar Singh (@MLANirajBablu) October 16, 2020