Sushant Suicide Case: सीबीआई के इन सवालों में फंस गईं Rhea Chakraborty
Advertisement
trendingNow1737709

Sushant Suicide Case: सीबीआई के इन सवालों में फंस गईं Rhea Chakraborty

ऐसा बताया जा रहा है कि सुशांत केस में CBI ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से उनकी ड्रग्स को लेकर हुई चैट पर सवाल किए हैं.

फाइल फोटो

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में सीबीआई की टीम शनिवार को भी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ की. मुंबई में डीआरडीओ (DRDO) के गेस्ट हाउस में शुक्रवार को रिया से जहां 10 घंटे पूछताछ हुई थी, वहीं शनिवार को लगातार 7 घंटे पूछताछ की गई. इस तरह रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की टीम कुल मिलाकर 17 घंटे की पूछताछ कर चुकी है.

  1. सीबीआई की टीम शनिवार को भी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ की
  2. डीआरडीओ (DRDO) के गेस्ट हाउस में शुक्रवार को रिया से 10 घंटे पूछताछ हुई थी
  3. शनिवार को रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने लगातार 7 घंटे पूछताछ की गई

दूसरे राउंड की पूछताछ में फंसी रिया
ऐसा बताया जा रहा है कि CBI ने रिया से उनकी ड्रग्स को लेकर हुई चैट पर सवाल किए हैं. वहीं, शनिवार को सीबीआई ने जब रिया से दूसरे राउंड की पूछताछ दोपहर 2 बजे शुरू की, तो रिया सीबीआई के पहले ही सवाल में ही फंस गई. तो आइए जानते हैं पूछताछ के दूसरे राउंड में सीबीआई ने रिया से क्या-क्या पूछा...

सीबीआई द्वारा रिया से पूछे गए सवालः
1. 'तुम सुशांत की मौत के लिए अपने आप को कितना जिम्मेदार मानती हो?

2. क्या सुशांत की मौत का कारण तुम्हारी अचानक से हुई बेरुखी तो नहीं थी?

3. अगर तुम मानती हो कि तुम्हारे जाने के बाद सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, तो तुम्हारे मन मे किसी को कुछ बताने का ख्याल आया या नहीं? अगर आया था, तो आपने किसको बताया था?

4. सुशांत ने कभी तुम्हें बताया था कि वो अपने आपको खत्म कर सकता है?

5. तुम सुशांत के साथ लिविंग रिलेशनशिप में थी, 'एक पत्नी की तरह तो तुम उसकी मानसिक हालत को अच्छी तरह समझती होगी' फिर भी तुमने अपनी कोई भी जिम्मेदारी नहीं निभाई, हम तुमको सुशांत को आत्महत्या करने के आरोप में गिरफ्तार क्यों न करें?

6. अगर तुम बेगुनाह हो, तो क्या किसी भी साइंटिफिक टेस्ट करवाने के लिए तैयार हो?

fallback

सूत्रों की मानें तो, बीच-बीच मे रिया परेशान होकर ऊंची आवाज में सीबीआई के अधिकारियों से बात कर अपने आप को बेगुनाह बता रही थीं, तो सीबीआई की एसपी नूपुर प्रसाद ने उनसे बोला, 'अगर हमने जल्दबाजी में तुम्हे जेल भेज दिया, तो तुम कभी भी अपने आपको सच्चा साबित नहीं कर पाओगी. इसलिए बेहतर है कि तुम हमारी जांच में सहयोग करो, हमे सुशांत की मौत का मोटिव पता करना है. इसलिए हमने आपको यहां बुलाया है.

ड्रग्स एंगल की जांच में जुटी NCB
रिया के कुछ मैसेज चैट से यह बात सामने आई है कि वह कथित तौर पर ड्रग्स की अवैध रूप से सप्लाई करने वाले लोगों के संपर्क में थीं और उन्होंने कथित तौर पर सुशांत को ड्रग्स देने के लिए उनसे संपर्क रखा. ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ ही अब Narcotics Control Bureau (NCB) भी सुशांत की मौत के मामले में जांच में जुट चुकी है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

ये भी देखें-

Trending news