जहां लोग नोरा के 'साकी साकी' डांस के दीवाने हुए जा रहे हैं वहीं नोरा का एक ऐसा अवतार सामने आया है जिसे देखकर लोगों उनके जज्बे को सैल्यूट कर रहे हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही आए दिन अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. इन दिनों नोरा का एक नया आइटम नंबर 'साकी साकी' और म्यूजिक वीडिया 'पछताओगे' लोगों की जुबान पर चढ़ा है. लेकिन जहां लोग नोरा के 'साकी साकी' डांस के दीवाने हुए जा रहे हैं वहीं नोरा का एक ऐसा अवतार सामने आया है जिसे देखकर लोगों उनके जज्बे को सैल्यूट कर रहे हैं.
जी हां! रविवार को शनिवार को नोरा ने मुंबई में सफाई अभियान के लिए कमर कस ली है. वह आम लोगों के साथ समुद्र की सफाई करती नजर आईं. बीती रात से नोरा फतेही की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. यहां नोरा फतेही मुंबई के माहीम बीच पर लोगों के साथ सफाई करती और कचरा समेटती नजर आ रही हैं. देखिए यह वीडियो...
ये तस्वीरें और वीडियोज बी टाउन फोटो जर्नलिस्ट योगेन शाह ने अपनी वॉल पर शेयर किए हैं. इसके साथ ही अब ये नोरा के फैन पेजेस पर भी जमकर वायरल हो चुकी हैं. इन फोटो और वीडियो में नोरा फतेही ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर में दिखाई दे रही हैं.
नोरा के साथ साथ फोटो में 'पटाखा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राधिका मदान भी सफाई करती दिखाई दे रही हैं. वहीं सुसैन खान ने भी माहिम बीच की सफाई में जमकर हाथ बटाया है.
इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही कैसे आम लोगों के साथ बातचीत करते हुए अपने काम में जुटी हुई हैं. अब उनके फैन उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा इन दिनों एक्ट्रेस नोरा फतेही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं. नोरा इस फिल्म में डांसर की भूमिका में ही नजर आएंगी. यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होने की तैयारी है.