तमिल अभिनेता विशाल (Vishal) ने उनकी कार्रवाई की तुलना स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह से की.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के मध्य तनातनी के बीच लोकप्रिय तमिल अभिनेता विशाल (Vishal) ने उनकी कार्रवाई की तुलना स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह से की और सरकार की ‘नाराजगी’ के बावजूद मजबूत बने रहने के लिए उनकी प्रशंसा की. उन्होंने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि ‘क्वीन’ स्टार महाराष्ट्र सरकार का सामना कर लोगों के लिए ‘मिसाल कायम करेंगी’ कि कुछ गलत होने पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जाए.
कंगना को कहा-भगत सिंह जैसा
अभिनेता-निर्माता विशाल ने कहा, ‘प्रिय कंगना, आपकी हिम्मत को सलाम है, आपने अपनी आवाज उठाने में यह कभी नहीं सोचा कि क्या सही है और क्या गलत है. यह आपका व्यक्तिगत मुद्दा नहीं था, लेकिन फिर भी सरकार की नाराजगी का सामना करते हुए, आप मजबूत बनी रहीं, जो इसे एक बहुत बड़ा उदाहरण बनाता है. यह कुछ वैसा ही है जैसा 1920 में भगत सिंह ने किया था.’
Dear @KanganaTeam pic.twitter.com/73BY631Kkx
— Vishal (@VishalKOfficial) September 10, 2020
एक बयान से शुरू हुआ विवाद
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के बारे में कंगना के एक हालिया बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने दावा किया था कि वह मुंबई में असुक्षित महसूस करती हैं. इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने उनसे मुंबई वापस नहीं आने को कहा था. राउत के इस बयान के बाद अभिनेत्री ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी. शिवसेना नीत बीएमसी ने बुधवार को अभिनेत्री के बांद्रा स्थित बंगले में किए गए कुछ अवैध निर्माण को तोड़ दिया था जिसके बाद अभिनेत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका ‘घमंड टूटेगा.’