IFFI में 'गली बॉय' और बधाई हो के साथ इन फिल्मों ने मारी बाजी, जानिए पूरी लिस्ट...
Advertisement

IFFI में 'गली बॉय' और बधाई हो के साथ इन फिल्मों ने मारी बाजी, जानिए पूरी लिस्ट...

'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2019' 20 से 28 नवंबर तक गोवा में होगा, इस फेस्टिवल में 'गली बॉय' और बधाई हो के साथ कई हिंदी फिल्मों ने बाजी मारी है... 

IFFI में 'गली बॉय' और बधाई हो के साथ इन फिल्मों ने मारी बाजी, जानिए पूरी लिस्ट...

नई दिल्ली: 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (50th International Film Festival of India) का आयोजन इस साल 20 से 28 नवंबर तक गोवा में होगा और इस दौरान विभिन्न देशों की 200 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी. 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है विभिन्न भारतीय भाषाओं की 26 फीचर फिल्में और 15 गैर फीचर फिल्में भी इस दौरान दिखाई जाएंगी. 

fallback

फिल्म महोत्सव के दौरान 50 साल पहले विभिन्न भाषाओं में बनी बारह फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा. रूस को इस साल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भागीदार देश बनाया गया है. भारतीय पैनोरमा 2019 में चयनित 5 फ़ीचर फ़िल्मों की सूची इस प्रकार है: 

fallback

मुख्यधारा का सिनेमा
1. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' हिंदी आदित्य धर, 2. 'F2'' तेलुगु अनिल रविपुडी, 3. 'गली बॉय' हिंदी ज़ोया अख्तर, 4. 'सुपर 30' हिंदी विकाश बहल, 5. 'बधाई हो' हिंदी अमित रविंद्रनाथ शर्मा.

निर्णायक मंडल ने अभिषेक शाह द्वारा निर्देशित फिल्म हेलारो (गुजराती) को भारतीय पैनोरमा 2019 की ओपनिंग फीचर फिल्म के रूप में चुना है. बता दें कि इनके अलावा 36 फिल्में और भी दिखाई जाएंगी. जिनमें डॉक्यूमेंट्री के साथ शॉर्ट फिल्में भी शामिल हैं. 

यह वीडियो भी देखें:

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news