'द लायन किंग' के मेकर जॉन फेवरोऊ ने किया खुलासा, फिल्म के लिए परफेक्ट च्वॉइस थीं बियॉन्से
फेवरोऊ ने एक बयान में कहा कि जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचते हैं जो नाला की भूमिका के वर्णन को लेकर उत्साहित हो, खासकर इसके संगीत प्रदर्शन से तो फिर बियॉन्से इसके लिए अपने आप में उत्कृष्ट हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: फिल्म निर्माता जॉन फेवरोऊ, बियॉन्से नॉलेस-कार्टर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने कहा है कि यह देखना उत्साहवर्धक है कि ग्रैमी विजेता गायिका ने उनकी फिल्म 'द लायन किंग' में कैसा संगीतमय तत्व जोड़ दिया है. बियॉन्से ने 'द लायन किंग' में सिम्बा के बचपन की दोस्त नाला के किरदार को अपनी आवाज दी है जो बाद में उसकी लव इंटरेस्ट बन जाती है. अपनी फिल्म 'द लायन किंग' में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायिका बियॉन्से का हिस्सा बनने को लेकर जॉन काफी खुश व उत्साहित हैं.
फेवरोऊ ने एक बयान में कहा कि जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचते हैं जो नाला की भूमिका के वर्णन को लेकर उत्साहित हो, खासकर इसके संगीत प्रदर्शन से तो फिर बियॉन्से इसके लिए अपने आप में उत्कृष्ट हैं.
इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन, पिता के साथ करेंगे काम
New character posters from #TheLionKing pic.twitter.com/yoEwiMioli
— Jon Favreau (@Jon_Favreau) May 30, 2019
फेवरोऊ ने यह भी कहा कि वह उनके संगीत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. यह फिल्म भारत में 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. फिल्म में डोनाल्ड ग्लोवर ने सिम्बा के किरदार को अपनी आवाज दी है.
More Stories