Bobby Deol की इस हीरोइन का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो देख लोग बोले- 'क्या ये वही क्यूट एक्ट्रेस है'
Advertisement
trendingNow11224344

Bobby Deol की इस हीरोइन का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो देख लोग बोले- 'क्या ये वही क्यूट एक्ट्रेस है'

Neha Then and Now Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा (Neha) उर्फ शबाना रजा कई सालों से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. उन्होंने साल 1998 में बॉबी देओल (Bobby Deol)  के साथ फिल्म 'करीब' (Kareeb) से अपने करियर की शुरुआत की थी. 

 

bobby deol

Bobby Deol Actress: साल 1998 में बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म 'करीब' रिलीज हुई थी. इसमें बॉबी के साथ एक्ट्रेस नेहा (Actress Neha) लीड रोल में थीं. उस वक्त नेहा की खूबसूरती और मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया था. आपको बता दें कि नेहा का रीयल नेम शबाना रजा (Shabana Raza) है. लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद मशहूर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने उनका नाम शबाना से बदलकर नेहा रख दिया था.

 

ऐसे मिली थी नेहा को पहली फिल्म

बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म 'करीब' में भी नेहा के किरदार का नाम यही था. फिल्म रिलीज के बाद नेहा इसी नाम से मशहूर हो गई थीं. वहीं, जब विधु विनोद चोपड़ा फिल्म करीब बना रहे थे तब उन्हें लीड एक्ट्रेस के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी. ऐसे में विधु विनोद चोपड़ा को नेहा पसंद आ गईं और उन्होंने नेहा को फिल्म के लिए साइन कर लिया. हालांकि, एक्ट्रेस के नाम की वजह से वो कुछ डाउट में थे, इसी वजह से उन्होंने शबाना से बदलकर उनका नाम नेहा रख दिया. इस फिल्म के बाद नेहा ने 'फिजा', 'होगी प्यार की जीत', 'कोई मेरे दिल में है' जैसी फिल्मों में भी काम किया लेकिन उन्हें करियर में ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई. उन्हें आखिरी बार साल 2008 में फिल्म 'एसिड फैक्टरी' में देखा गया था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

 

ऐसे हुई मनोज बाजपेयी से मुलाकात

आपको बता दें कि, नेहा बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) की वाइफ हैं. दोनों पहली बार फिल्म 'करीब' के सेट पर ही मिले थे. दोनों ने साल 2006 में शादी की थी. अब सालों बाद नेहा का लुक काफी बदल गया है. लोगों के लिए उन्हें पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर नेहा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'क्या ये वही क्यूट एक्ट्रेस है?' जहां वो फिल्म करीब में लंबे बालों में दिखाई दी थीं तो अब नेहा बॉब कट में नजर आती हैं. आपको बता दें कि नेहा और मनोज की एक बेटी भी है.

यह भी पढ़ें- Watch: एयरपोर्ट पर पहुंच कर Rakhi Sawant को याद आई अपनी गलती, फिर बॉयफ्रेंड के सामने मुंह छिपाकर भागने लगीं

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक

Trending news