दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने करियर की शुरुआत लंबे वक्त तक मॉडलिंग करने के बाद फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) के जरिए की थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इन दोनों ही अभिनेत्रियों ने बेहिसाब मेहनत और वक्त दिया है. सोशल मीडिया पर आए दिन दीपिका और कटरीना (Deepika and Katrina) की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्हें देखकर शायद ही आप पहचान सकें.
दीपिका और कटरीना की फोटो
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ये फोटो उस दौर की है जब एक्ट्रेस मॉडलिंग करियर में स्ट्रगल कर रही थीं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ-साथ इस फोटो में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सोफी चौधरी (Sophie Choudhary) भी हैं. लेकिन क्या आप इस तस्वीर में इन अभिनेत्रियों को पहचान पा रहे हैं? जाहिर तौर पर बहुत कम ही लोग होंगे जो दीपिका और कटरीना (Deepika and Katrina) को इस तस्वीर में पहचान सकेंगे.
दीपिका पादुकोण का डेब्यू
पूर्व मॉडल-एक्टर मार्क रॉबिनसन (Marc Robinson) ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. मालूम हो कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने करियर की शुरुआत लंबे वक्त तक मॉडलिंग करने के बाद फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) के जरिए की थी. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ वह लीड रोल में नजर आई थीं और इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.
कटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अलावा अगर बात करें कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तो उन्होंने भी बतौर मॉडल काफी वक्त काम किया है. कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म 'BOOM' के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में कटरीना (Katrina Kaif) ने कुछ बोल्ड सीन्स भी दिए थे. इसके बाद कटरीना धीरे-धीरे फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गई थीं.
इसे भी पढ़ें: Nia Sharma ने गोल्डन गर्ल बनकर फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, PHOTOS देख भरेंगे आंहें
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें