आज रिलीज होने वाला है 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर, टाइम जानने के लिए करें क्लिक
Advertisement
trendingNow1480276

आज रिलीज होने वाला है 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर, टाइम जानने के लिए करें क्लिक

इस फिल्म की कहानी भारत की आजादी की लड़ाई की कहानी है जो कि 1857 में लड़ी गई थी. रानी लक्ष्मीबाई का दमदार किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं.

सिनेमाघरों में यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी (फिल्म पोस्टर)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है. इस फिल्म की कहानी भारत की आजादी की लड़ाई की कहानी है जो कि 1857 में लड़ी गई थी. रानी लक्ष्मीबाई का दमदार किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं. इस फिल्‍म का निर्देशन राधा कृष्ण जगरलमूडी ने किया है. देश की आजादी की लड़ाई में 'झांसी की रानी' का नाम सबसे पहले लिया जाता है. कहते हैं उनकी आंखों से क्रांति और यलगार की आग बरसती नजर आती थी.

आज दोपहर 2 बजे रिलीज किया जाएगा ट्रेलर
अब राज सिंहासन पर बैठी रानी लक्ष्मीबाई के वही तेवर कंगना रनौत की आंखों में नजर आ रहे हैं. आज दोपहर 2 बजे इस फिल्म का ट्रेलर भव्य तरीके से रिलीज किया जाएगा. यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी बिग बजट फिल्म हिंदी और तेलगु भाषा में 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी. बता दें कि Zee स्टूडियोज यूट्यूब चैनल पर 2 अक्टूबर फिल्म का टीजर रिलीज किया था. इस टीजर ने कुछ ही घंटों में टॉप ट्रेंडिंग में जगह बना ली थी. वहीं, फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का मुख्य किरदार निभा रहीं कंगना रनौत के तेवर, एक्शन देखने लायक हैं. उनके रोल को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. सिनेमाघरों में यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. आप भी देखें वीडियो...

टीजर की शुरुआत में महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आवाज में कहते हैं, 'भारत वर्ष अपनी महान सभ्यता, जहां मिट्टी भी सोना थी. जहां दिलों के दरवाजे हर मेहमान के लिए खुले थे. इन्हें दरवाजे से एक दिन घुस आए कुछ क्रूर, शैतानी इरादे. हिंसा और अत्याचार के सामने जब घायल हो रही थी हर आत्मा. तब इस मिट्टी के गर्भ से उठ खड़ी हुई मणिकर्णिका.' जब टीजर इतना जोरदार था तो ट्रेलर कितना धमाकेदार होगा इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं. 

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news