सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग पर भड़कीं वाणी कपूर, कहा- 'लोग हर किसी का मजाक बनाते हैं''
Advertisement
trendingNow1494052

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग पर भड़कीं वाणी कपूर, कहा- 'लोग हर किसी का मजाक बनाते हैं''

वाणी कपूर ने कहा, "मुझे लगता है कि हर किसी को ट्रोल किया जाता है. ऐसा कोई नहीं है, जिसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल नहीं हुआ हो."

जल्द ही बड़े पर्दे पर टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी वाणी कपूर (फोटो साभारः इंस्टाग्राम, वाणी कपूर)

नई दिल्ली: फिल्म 'बेफिक्रे' में नजर आईं अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का एक आदर्श बन गया है. 'बेफिक्रे' के सह-कलाकार रणवीर सिंह को ट्रोल किए जाने के बाद उनकी यह टिप्पणी सामने आई है. रणवीर ने उमंग 2019 से कई पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबलों के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद उन्हें तरह-तरह की टिप्पणियां की गईं.

fallback
(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, वाणी कपूर)

फेमिना स्टाइलिस्टा वेस्ट 2019 के सातवें संस्करण में शामिल हुईं वाणी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि हर किसी को ट्रोल किया जाता है. ऐसा कोई नहीं है, जिसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल नहीं हुआ हो. मुझे लगता है कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का आदर्श बन गया है, जहां लोग हर किसी का मजाक बनाते हैं." 

fallback
(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, वाणी कपूर)

उन्होंने कहा, "हर कोई एक-दूसरे की टांग खींचता है, लेकिन अगर आप परेशान होते हैं तो ये सिर्फ आपको परेशान करेगा." फेमिना स्टाइलिस्टा के लिए निर्णायक की भूमिका निभाने को लेकर अपनी भावना का इजहार करते हुए वाणी ने कहा, "मैं यहां आने के लिए उत्साहित थी, क्योंकि यह पहली बार है, जब मैं इस तरह की प्रतियोगिता का निर्णायक हूं. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है." 

fallback
(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, वाणी कपूर)

वाणी की फिल्मों की बात की जाए तो वह अपनी अगली फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news