ट्विंकल की फिल्म ने जीता नेशनल अवॉर्ड, बोलीं- 'लोगों ने PadMan न बनाने की दी थी सलाह'
Advertisement
trendingNow1561678

ट्विंकल की फिल्म ने जीता नेशनल अवॉर्ड, बोलीं- 'लोगों ने PadMan न बनाने की दी थी सलाह'

सामाजिक मुद्दे पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार इस फिल्म को मिलने के एक दिन बाद ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इस सफर की शुरुआत पांच साल पहले माहवारी पर कॉलम लिखने से हुई थी.

ट्विंकल खन्ना (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपने फनी अंदाज की वजह से फैंस के बीच फेमस राइटर और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना ने पिछले साल अपने प्रोडक्शन हाउस मिसेज फनीबोन्स मूवीज की शुरुआत की. ट्विंकल ने अपने बैनर के तले पति अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' से डेब्यू किया. ट्विंकल का कहना है कि ऐसे कई सारे लोग थे जिन्होंने पैड पर फिल्म बनाने से मुझे मना किया था. 

सामाजिक मुद्दे पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार इस फिल्म को मिलने के एक दिन बाद ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इस सफर की शुरुआत पांच साल पहले माहवारी पर कॉलम लिखने से हुई थी, इसके बाद मैंने अपनी दूसरी किताब में अरुनाचलम मुरुगनाथनम के बारे में लिखा और आखिरकार आया 'पैडमैन'. कई लोगों ने पैड पर फिल्म बनाने से मुझे मना किया था और मिसेज फनीबोन्स मूवीज की पहली फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. 

ट्विंकल इस पार्टी में हो सकती हैं शामिल, बोलीं- 'हिस्सा बनना पसंद करूंगी लेकिन...'

ट्विंकल ने आगे लिखा कि कभी-कभी अच्छी नीयत के साथ जब आप शुरुआत करते हैं तो किस्मत आपका साथ देती है. इसके बाद ट्विंकल ने फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की और फिल्म के कलाकारों को भी बधाई देते हुए उनकी सराहना की. बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं मिली लेकिन क्रिटिक्स और फैंस ने फिल्म को काफी पसंद किया. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news