संयुक्त राष्ट्र ने दीया मिर्जा को एसडीजी एडवोकेट किया नियुक्त, जानिये पूरी खबर...
Advertisement
trendingNow1525804

संयुक्त राष्ट्र ने दीया मिर्जा को एसडीजी एडवोकेट किया नियुक्त, जानिये पूरी खबर...

दीया हमेशा से पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर मुखर रही हैं और इकोफ्रेंडली जीवनचर्या को अपनाने के लिए वह लोगों को जागरूक भी करती आई हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने दीया मिर्जा को एसडीजी एडवोकेट किया नियुक्त, जानिये पूरी खबर...

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभिनेता फॉरेस्ट व्हिटकर, बेल्जियम की रानी मैथिल्डे और नार्वे के प्रधानमंत्री एर्ना सोल्बर्ग के साथ सस्टेनेबल डेवलेपमेंट गोल्स के एडवोकेट के तौर पर नियुक्त किया है.

दीया हमेशा से पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर मुखर रही हैं और इकोफ्रेंडली जीवनचर्या को अपनाने के लिए वह लोगों को जागरूक भी करती आई हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

I am deeply honoured and consider it a privilege to be appointed the UN Secretary General's Advocate of Sustainable Development Goals. I will strive to convey the importance of achieving sustainable development through all mediums and platforms I have access to. While every single sustainable development goal is critical, none of the rest will be achievable if we collectively do not recognise the interconnectedness between people and environment. Our health and well-being are connected to the environment and when we harm the environment, we actually harm ourselves. As an advocate for the environment my efforts will be focused on environmental protection, human and child rights. This opportunity will enable me to build partnerships and work alongside great global influencers and I truly hope to be a part of much needed change. #SustainableDevelopmentGoals antonioguterres

A post shared by Dia Mirza diamirzaofficial on

2017 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा गुडविल एंबेसडर नियुक्त किए जाने के बाद दीया ने अपने कर्तव्यों को गंभीरता से लिया और जहां तक संभव हो सका अभियान चलाकर लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाई.

fallback

दीया ने अपने बयान में कहा, "संयुक्त राष्ट्र द्वारा सस्टेनेबल डेवलेपमेंट गोल्स के एडवोकेट के तौर पर नियुक्त किए जाने पर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं. मेरी जहां तक पहुंच होगी उस सभी मंच के माध्यम से इसके महत्व को बताने और इसे विकसित करने का प्रयास करूंगी."

पर्यावरण के एडवोकेट के तौर पर उनका फोकस पर्यावरण सुरक्षा के साथ मनुष्य और बाल अधिकारों पर केंद्रित होगा.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news