फिल्म 'वार' से पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं वाणी कपूर, तस्वीरें मचा रहीं धमाल
Advertisement
trendingNow1558024

फिल्म 'वार' से पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं वाणी कपूर, तस्वीरें मचा रहीं धमाल

इन तस्वीरों में वाणी कपूर का नया अवतार देखने को मिल रहा है. इंटरनेट पर लोग जमकर वाणी की इन तस्वीरों की तरीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वाणी फिट बैठ रही हैं.

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'वॉर' हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी (फोटो साभार: वाणी कपूर, इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' का टीजर आते ही यह फिल्म सुर्खियों में छा चुकी है. इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वाणी कपूर ने भी कड़ी मेहनत की है. उन्होंने खुद पर बहुत काम किया है. हालांकि यह बात तो टीजर में उनकी एक झलक ही बता देती है. वहीं, वाणी द्वारा हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वाणी कपूर का नया अवतार देखने को मिल रहा है. इंटरनेट पर लोग जमकर वाणी की इन तस्वीरों की तरीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वाणी फिट बैठ रही हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VK (@_vaanikapoor_) on

वहीं, फिल्म 'वॉर' के टीजर में अपनी बिकिनी बॉडी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि इस फिल्म के लिए जिस हद तक फिट रहने की आवश्यकता थी उसके लिए उन्होंने खुद पर बहुत मेहनत की. वाणी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया पाना हमेशा से ही अच्छा रहा है और इस प्रतिक्रिया को देखकर मुझे वाकई में बेहद खुशी मिली है. फिल्म के लिए जितनी फिटनेस की जरूरत थी उसे पाने के लिए मैंने खुद पर काफी काम किया." 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VK (@_vaanikapoor_) on

30 वर्षीय इस अभिनेत्री ने परफेक्ट बिकिनी बॉडी पाने के लिए पिलेट्स और योगा के साथ-साथ जिम में वेट ट्रेनिंग भी की. वाणी ने यह भी कहा, "मैं इस परियोजना को लेकर बेहद उत्साहित थी और मुझे फिल्म में किस तरह से दिखाना चाहते हैं इस बारे में सिड काफी स्पष्ट थे. डायटिंग करना और एक भी चिट मिल भी न लेना सबसे कठिन था." फिल्म 'वॉर' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. 

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news