URI एक्टर विक्की कौशल मना रहे हैं 31वां बर्थडे, कुछ ऐसे करेंगे घर से दूर जन्मदिन सेलिब्रेट
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से अपनी पहचान को फेमस करने वाले एक्टर विक्की कौशल आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विक्की इन दिनों फिल्म 'उधम सिंह' की शूटिंग देश से बाहर कर रहे हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से अपनी पहचान को फेमस करने वाले एक्टर विक्की कौशल आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विक्की इन दिनों फिल्म 'उधम सिंह' की शूटिंग देश से बाहर कर रहे हैं. अपने जन्मदिन पर घर से दूर विक्की ने इसे खास तरह से सेलिब्रेट करने का पूरा प्लान बना लिया है. विक्की ने शूट से दो हफ्ते की छुट्टी लेकर न्यूयॉर्क में कंट्रीसाइड पर एक विला बुक करवाया है. विक्की के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके क्लोज फ्रेंड्स शामिल होंगे. विक्की के ये दोस्त बॉस्टन और न्यूजर्सी में रहते हैं.