दो दिन पहले रिलीज हुआ टोनी का नया डांस सॉन्ग 'बिजली की तार' यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में इन दिनों नए सिंगर्स को खूब पहचान मिल रही है और इसी का एक उभरता नाम हैं टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) जिनके गाने यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहे हैं. अपनी बहनों नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ की तरह ही टोनी कक्कड़ भी अपना अलग पहचान बना रहे हैं. दो दिन पहले रिलीज हुआ टोनी का नया डांस सॉन्ग 'बिजली की तार (Bijli Ki Taar)' यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा है. टी-सीरीज द्वारा 15 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस गाने को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
गाने में दिखा उर्वशी रौतेला का अलग अंदाज
बता दें कि इस गाने में टोनी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) नजर आ रही हैं. लोगों को इस गाने में उर्वशी का अंदाज भी बेहद पंसद आ रहा है. बता दें कि उर्वशी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने सनी देओल की फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से साल 2013 में बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. वही, दूसरी तरफ टोनी कक्कड़ के गाने बॉलीवुड में काफी पसंद किए जा रहे हैं और उनके गानों को रीक्रिएट करके फिल्मों में डाला जा रहा है.
टोनी पहले भी ऐसी ही थीम पर सोलो सॉन्स रिलीज की चुके हैं. टोनी कई सिंगल गीतों 'अंखियां', 'कार में म्यूजिक बजा' और 'लोरी सुना' के लिए काम कर चुके हैं, लेकिन उनकी 'कोका कोला' गीत के लिए काफी प्रशंसा की जा रही है. टोनी के सॉन्ग 'कोका कोला तू' को कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छिपी' में फिर से रीक्रिएट किया गया था.