अनुपम खेर ने शेयर किया ऐसा VIDEO, देखने वाले चिल्ला उठे- 'भूत-भूत'
Advertisement
trendingNow1598919

अनुपम खेर ने शेयर किया ऐसा VIDEO, देखने वाले चिल्ला उठे- 'भूत-भूत'

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) आए दिन अपनी सोशल मीडिया वॉल पर कुछ नया कारनामा करते रहते हैं. उन्होंने ऐसा ही कुछ एक बार फिर कर दिखाया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है...

इसे देखकर लोग अनुपम खेर को 'भूत' कहकर बुला रहे हैं. Instagram@Anupamkher

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही वह अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटीज के कारण सुर्खियां बटोरते हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) आए दिन अपनी सोशल मीडिया वॉल पर कुछ नया कारनामा करते रहते हैं. उन्होंने ऐसा ही कुछ एक बार फिर कर दिखाया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों लंबे समय से अपना ज्यादा वक्त न्यूयॉर्क (New York) में बिता रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि वह किसी हॉलीवुड वेब सीरीज के प्रोजेक्ट में बिजी हैं. लेकिन इस व्यस्तता के बाद भी उन्होंने एक वीडियो शेयर करके हलचल मचा दी है. क्योंकि इसे देखकर लोग अनुपम को 'भूत' कहकर बुला रहे हैं. देखिए यह VIDEO... 

इंस्टाग्राम वॉल पर इसे शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, 'भ्रम अब संभव नहीं है, क्योंकि वास्तविकता ही संभव नहीं है. ये एक फ्रंट शॉट है? प्रोफाइल है? या दोनों है? एक स्थिर तस्वीर में मेरी आंख कैसे हरकत कर रही है? मैं भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहा हूं.' 

VIDEO: 64 साल की उम्र में अनुपम खेर सीख रहे हैं स्वीमिंग, सुनाया मजेदार किस्सा...

अब इस वीडियो को देखकर और अनुपम का कैप्शन पढ़कर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. यहां एक यूजर ने लिखा, 'सर एक कमाल का आर्टवर्क है जिसे फोटोग्राफर ने बड़ी खूबसूरती से कैप्चर किया है.' वहीं यहां कई लोगों ने लिखा है, 'ये तो भूत है'.

इसे भी देखें:

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news